मधेपुरा:उदाकिशुनगंज में सेक्स रैकेट का हुआ खुलासा,मामले में एक युवती समेत चार गिरफ्तार

0
644

मधेपुरा:उदाकिशुनगंज में सेक्स रैकेट का हुआ खुलासा,मामले में एक युवती समेत चार गिरफ्तार

:-सेक्स रैकेट मामले में एसडीपीओ के जांच में गिरफ्तार सभी आरोपियों की है संलिप्तता संदिग्ध।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित एनएच 106 कालेज चौक और पटेल चौक के बीच एक नीजी मकान में सेक्स रैकेट चलाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।

जानकारी हो कि गुरुवार की दोपहर उक्त जयप्रकाश साह के मकान में तीन – चार युवक और एक महिला अपने साथ एक युवती को लेकर घूसा। आसपास के लोगों को संदेह हुआ तो मकान के अंदर घूसा तो एक कमरे में युवती के साथ एक युवक को आपत्तिजनक स्थिति में देखा। वहीं महिला को भी एक युवक को कमरे में ले जाते देख हैरान हो गया।

उसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को दिया। सूचना पाकर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवती,एक महिला और दो युवक को कमरे के अंदर से आपत्तिजनक स्थिति में पाया। जिसे पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले आई।

पुछताछ के क्रम में एक युवक बिहारीगंज थाना क्षेत्र के हथिऔंधा वार्ड 7 निवासी असलाउद्दीन और दूसरा युवक पुरैनी थाना क्षेत्र के बघबा दियारा, वार्ड संख्या 2 निवासी ललन भगत बताया गया। वहीं गिरफ्तार महिला भी बिहारीगंज थाने क्षेत्र के हथिऔंधा गांव की रहने वाली बताई गई है। जबकि गिरफ्तार युवती मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के भिरखी की रहने वाली बताई गई है।

मकान मालिक जयप्रकाश साह ने बताया कि वे अपनी मकान किराये पर बिहारीगंज थाना क्षेत्र के गमैल, वार्ड 6 निवासी कमलकांत झा के पुत्र सावन झा ने ले रखा है। सेक्स रैकेट के मास्टरमाइंड सावन झा महिला और युवती को बहला-फुसलाकर अपने झांसे में लाकर देह व्यापार का घंघा करवाकर मोटी रकम वसूली करता था। इसमें सावन झा और पुष्पा नाम की लड़की दोनो की मिलीभगत से यह कारोबार फल -फूल रहा था।

पुलिस को भनक लगते सभी को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं गिरफ्तार युवती और महिला का मेडिकल कराने हेतु मधेपुरा भेजा गया है। घटनास्थल से पुलिस को तीन पीस कंडोम का एक टोटो रिक्शा, तीन बाइक बरामद हुआ है।

थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवती समेत चारों लोगों से पुछताछ बाद जांचोपरांत सैक्स रैकेट का मामला उजागर हुआ है। पुलिस उक्त रेकेट संचालक समेत गिरफ्तार युवक – युवती और महिला के विरुद्ध केस दर्ज की प्रक्रिया जारी है। समाचार लिखे जाने तक केस दर्ज नहीं हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here