चोरी की मोटरसाइकिल के साथ चार शातिर चोर गिरफ्तार
न्यूज़96इंडिया,बिहार
15 अप्रैल को पूर्णियां जिले के अमौर थाना रात्रि गश्ती पदाधिकारी को गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि नीरज कुमार, पिता राजेश विश्वास, सा० पिपड़ा, थाना अमौर जिला पूर्णियाँ, भूदेव विश्वास, पिता स्व० रामलाल विश्वास, मोनू विश्वास, पिता भूदेव विश्वास, एवं प्रहलाद विश्वास, पिता स्व० रामलाल विश्वास तीनों सा० धूरपैली, थाना अमौर, जिला पूर्णियाँ सभी अपने घर में चोरी की मोटरसाईकिल रखे हुए है।
मोटरसाईकिल की बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू पुलिस दल द्वारा नीरज कुमार, पिता राजेश विश्वास, सा० पिपड़ा, थाना अमौर जिला पूर्णियाँ के घर का विधिवत छापामारी किया गया तो उसके घर से चोरी का एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया।
बरामद मोटरसाईकिल को विधिवत जप्त करते हुए अभियुक्त नीरज कुमार को विधिवत गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात पुलिस दल धुरपैली स्थित भूदेव विश्वास एवं मोनू विश्वास के घर का विधिवत छापामारी किया तो उसके घर से चोरी का दो मोटरसाईकिल बरामद किया गया। बरामद मोटरसाईकिल को विधिवत जप्त करते हुए दोनों अभियुक्त भूदेव विश्वास एवं मोनू विश्वास को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
पुनः पुलिस दल ने जब धूरपैली स्थित प्रहलाद विश्वास के घर का विधिवत छापामारी किया तो उसके घर से चोरी का एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया। बरामद मोटरसाईकिल को विधिवत जप्त करते हुए अभियुक्त प्रहलाद विश्वास को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार चारों अभियुक्त के विरूद्ध विधिसम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
शातिर चोर नीरज कुमार, उम्र 25 वर्ष, पिता राजेश विश्वास, सा० पिपड़ा, थाना अमौर जिला पूर्णियाँ,भूदेव विश्वास, उम्र 42 वर्ष, पिता स्व० रामलाल विश्वास, सा० धूरपैली, थाना अमौर, जिला-पूर्णियाँ,मोनू विश्वास, पिता भूदेव विश्वास, उम्र 23 वर्ष, सा० धूरपैली, थाना अमौर, जिला पूर्णियाँ, प्रहलाद विश्वास, पिता स्व०० रामलाल विश्वास, सा० धूरपैली, थाना अमौर, जिला पूर्णियाँ का रहने वाला है।
इन चोरों के पास से चोरी की 4 मोटरसाईकिल बरामद की गई है।
छापामारी दल में पु०अ०नि० अनंत राम, स०अ०नि० बिरेन्द्र कुमार सिंह, सि0/142 रामाशीष कुमार, सि0/137 राजू कुमार, म०सि0/1156 पूजा कुमारी सहित अन्य कर्मी शामिल थे।