देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

आपराधिक घटना की योजना बना रहे शातिर अपराधियों को हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

On: April 17, 2025 11:59 PM
Follow Us:
---Advertisement---

आपराधिक घटना की योजना बना रहे शातिर अपराधियों को हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

न्यूज़96इंडिया,बिहार

पूर्णियां जिले की पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधी किसी बड़े घटना को अंजाम देने के फिराक में थे।दोनों अपराधी मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

मिली जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल को जानकीनगर थाना को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि मधेपुरा से 02 अपराधकर्मी जानकीनगर थानान्तर्गत बेलतरी के समीप अपराधिक घटना करने के उदेश्य से आनेवाले हैं।

उक्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक पूर्णिया के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बनमनखी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष, जानकीनगर के द्वारा सूचना का सत्यापन करते हुए ग्राम बेलतरी के पास छापेमारी कर दो अपराधकर्मी को एक लोडेड देशी पिस्टल, एक मोटरसाईकिल एवं दो मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधकर्मियों के द्वारा बताया गया कि वे बेलतरी के आस पास में लूटपाट करने के उदेश्य से आये थे।

गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी पिस्तौल,एक जिंदा कारतुस,एल मोटरसाईकिल,दो मोबाईल बरामद किया है।

गिरफ्तार अपराधी मन्नु कुमार उर्फ अभिमन्यु कुमार पिता रविन्द्र यादव सा0 मुरहो टोल थाना मुरलीगंज जिला मधेपुरा,समर राज उर्फ नितीश कुमार पिता श्यामानंद दास सा० प्रतापपुर थाना मुरलीगंज जिला मधेपुरा जिले का रहने वाला है।इन दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है।

छापामारी दल में परिक्षित पासवान, पु०नि० सह थानाध्यक्ष, जानकीनगर थाना, पु०अ०नि० राजाराम, जानकीनगर थाना, सि0/1041 संतोष कुमार, जानकीनगर थाना रिर्जव गार्ड, सि0/680 उमेश कुमार, जानकीनगर थाना रिर्जव गार्ड,सि0/682 सुरज कुमार, जानकीनगर थाना रिर्जव गार्ड आदि शामिल थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment