उदाकिशुनगंज अनुमंडल की समुचित विकास के लिए करने होंगे समर्पित प्रयास :– विकास चन्द्र यादव
न्यूज़96इंडिया,बिहार
समाजिक सासंकृतिक संस्था मैं हूँ ऊदाकिशुनगंज की ओर से उदाकिशुनगंज अनुमंडल की स्थापना दिवस समारोह की आयोजन किया गया। पूर्व प्रमुख विकास चंद्र यादव के अध्यक्षता में आयोजित समारोह में अनुमंडल क्षेत्र के राजनैतिक कार्यकर्ता एवं समाजसेवी शिक्षा विद ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर समारोह की उद्घाटन किया। अनुमंडल स्थापना दिवस समारोह में समाजिक सासंकृतिक संस्था मैं हूँ ऊदाकिशुनगंज की ओर से उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में जन उपयोगी सेवा कार्य प्रतिभावान प्रतिभा शिक्षा विद समाजसेवी को असाधारण मानवतावादी काम के लिए शाल पाग माला एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सममानित होने वाले में सूर्य नारायण गुप्ता, रवि राय, तनवीर आलम, अजय कुमार सागर, तृषा आनंद एवं प्रतोष झा शामिल है। इस अवसर पर समारोह में पूर्व जिला परिषद् सदस्य अमलेश राय ने उदाकिशुनगंज अनुमंडल के समृद्ध इतिहास को याद करते हुए कहा कि अनुमंडल की धरती सदैव मानवता वादी विचार शिक्षा एवं संस्कार के लिए प्रसिद्ध रहा है।
पूर्व प्रमुख विकास चंद्र यादव ने कहा कि हाल के सालो मे उदाकिशुनगंज अनुमंडल विकास के पथ पर तेजी से विकसित हुई है, लेकिन पुर्ण विकशित अनुमंडल क्षेत्र के लिए रेलवे की लंबित परियोजना को अमली जामा पहनाने की आवश्यकता है साथ ही अनुमंडल को जिला की दर्जा देने पर भी शासन को गंभीरतापूर्ण विचार करने की आवश्यकता है। बसपा नेता रवीद्र राय ने कहा कि विकशित समृद्ध शिक्षित उदाकिशुनगंज अनुमंडल के निर्माण के लिए प्रबुद्घ जनो एवं जन प्रतिनिधि गण को आगे आना चाहिए। रमण यादव ने अनुमंडल की सम्रग विकास के लिए एकजुटता जाहिर करने की आवश्यकता पर बल दिया। समाजिक सासंकृतिक संस्था मैं हूँ ऊदाकिशुनगंज के संस्थापक बसंत कुमार झा ने उदाकिशुनगंज अनुमंडल के निर्माण में तत्कालीन विधायक सिहेशवर मेहता, भूतपूर्व प्रखंड प्रमुख राजेन्द्र यादव, भूतपूर्व विधायक शशिनाथ झा एवं भूतपूर्व मुख्य मंत्री जगन्नाथ मिश्र जी की योगदान की चर्चा किये।
अनु सिंह ने उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र की लंबित विकास परियोजना को मूर्त रुप प्रदान करने की मांग सरकार से किया। कार्यकर्म में प्रो. प्रकाश मिश्र, सूर्य नारायण गुप्ता, विजय कुमार झा, रवीद्र राय, रवि राय, तनवीर आलम, रमण कुमार यादव, अमलेश राय, डी ए वी स्कूल के निदेशक सजन देव, सागर कुमार झा, अजय कुमार सागर, अनु सिंह, खोखा सिंह, श्रवण झा, अमित आनंद, प्रतोष झा मौजूद थे। वहीं मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन समाजिक कार्यकर्ता बंसत कुमार झा ने किया।