सड़क दुर्घटना में पाँच वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत,परिजनों में पसरा मातमी सन्नाटा
न्यूज़96इंडिया,सहरसा
सहरसा जिले के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में पाँच वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई।मौत के बाद परिजनों में मातम का माहौल व्याप्त है।मामले में पुलिस ने ट्रक को जप्त कर जाँच पड़ताल शुरू कर दिया है।वहीं ट्रक ड्राइवर घटना के पश्चात फरार हो गया है।
जानकारी के अनुसार सहरसा जिले के बैजनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग पर रविवार को एक सड़क दुर्घटना में पाँच वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई।मृतक मासूम बच्ची की पहचान सृष्टि कुमारी पिता बिपिन धामिन 5 वर्ष सहरसा जिले के बैजनाथपुर वार्ड संख्या 22 के रूप में की गई है।दो बहन एक भाई में सबसे छोटी थी।

मृतक के परिजनों ने बताया कि मासूम बच्ची सड़क के दूसरी साइड दुकान से कुछ सामान लेने जा रही थी।तभी तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित 14 चक्का ट्रक ने बच्ची को कुचल दिया।बच्ची की घटनास्थल पर हीं दर्दनाक मौत हो गई।मौत के पश्चात ट्रक चालक ट्रक को लेकर भागने लगा।ट्रक चालक ने ट्रक को लगभग एक किलोमीटर दूर एक गौदाम के पास लगाकर चालक फरार हो गया।ग्रामीणों ने जब ट्रक को ढूंढना शुरू किया तो ट्रक गौदाम के खड़ी मिली।ट्रक के चक्के में खून लगा हुआ था।

ग्रामीणों ने ट्रक की पहचान कर पुलिस को सूचना दिया।घटना की सूचना पाकर सौरबाजार की पुलिस मौक़े पर पहुँचकर ट्रक को जप्त किया।पुलिस ने जाँच पड़ताल करते हुए वाहन चालक की खोजबीन शुरू कर दी है।पीड़ित परिजन के द्वारा आवेदन दिया जा रहा है।

वहीं मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत से परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है।