जमीनी विवाद में चली थी गोली,चाचा के साथ मिलकर भतीजा ने बनाया था प्लान,अब पुलिस ने किया पर्दाफास

0
220

जमीनी विवाद में चली थी गोली,चाचा के साथ मिलकर भतीजा ने बनाया था प्लान,अब पुलिस ने किया पर्दाफास

:-पूर्णियां जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र में एक शिक्षक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप जख्मी कर दिया था।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

पूर्णियां जिला के जानकीनगर थाना अंतर्गत दिनांक 15 मई को मध्य विद्यालय चैनपुरा में पदस्थापित शिक्षक जुनेद आलम को स्कूल जाने के क्रम में मोटरसाईकिल सवार अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था।

जख्मी शिक्षक द्वारा प्राथमिकी में पैसा छिनने के प्रयास में गोली मारने की बात सामने आ रही थी।इस संबंध में जानकीनगर थाना में 15 मई को प्रार्थमिकी दर्ज किया गया।उक्त घटना के उद्भेदन एवं अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय, पूर्णिया के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बनमनखी सुबोध कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष, जानकीनगर एवं चकमका ओ०पी० प्रभारी के साथ एक SIT का गठन किया गया था।

गठित टीम द्वारा मानवीय एवं तकनिकी अनुसंधान करते हुए इस घटना के साजिशकर्ता मो० इंजार, पिता हदीस, सा० वीरनगर टपरा, वार्ड नं0 11, थाना भरगामा, जिला अररिया की संलिप्तता पाते हुए गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार मो० इंजार द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया गया है कि 05 डी0 जमीन को लेकर इनके एवं ग्रामीण मो० असलम के बीच विवाद चल रहा था जिसमें शिक्षक जुनेद आलम द्वारा पंचायती में इनके पक्ष में फैसला देने के लिए दो लाख रूपया का मांग किया गया और नही देने पर मो० असलम से मारपीट का केस करा दिया गया।

इससे परेशान होकर मो० इंजार द्वारा सबक सिखाने हेतु अपने चचेरे भाई मो० मकतुब के साथ साजिश के तहत प्लान तैयार किया गया। मो० मकतुब द्वारा अपने अन्य सहयोगी शूटर के द्वारा पैसा लूटने के बहाने गोली मरवा दिया गया था। इस काम के लिए गिरफ्तार अभियुक्त मो० इंजार के द्वारा गोली मरवाने के लिए 01 लाख रूपया देने के बात किया गया था।

जिसमें अग्रिम के रूप में मो० मकतुब के फोन पे के माध्यम से 37,000/-रू० भेजा गया है। शेष रूपया काम होने के बाद देने की बात हुई थी। मो० इंजार द्वारा अपराधकर्मी मो० मकतुब के फोन पे पर भेजे गये राशि से संबंधित साक्ष्य एवं मैसेज के माध्यम से पैसा मांग करने संबंधी साक्ष्य प्राप्त हुआ है। घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

मामले में मो0 इंजार, पिता हदीस, सा० वीरनगर टपरा, वार्ड नं0 11, थाना भरगामा, जिला अररिया को गिरफ्तार किया गया है।मो० इंजार का आपराधिक इतिहास आपराधिक इतिहास भी रहा है।

छापामारी दल में सुबोध कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बनमनखी, पु०अ०नि० राजाराम जानकी नगर थाना, पु०अ०नि० प्रिंस कुमार, चकमका ओ०पी०, पु०अ०नि० मेघनाथ उरांव, जानकीनगर थाना, सि0/1041 संतोष कुमार, जानकी नगर थाना रिर्जव गार्ड, सि0/680 उमेश कुमार, जानकी नगर थाना रिर्जव गार्ड आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here