दालकोला से कार में आ रही थी शराब की खेप,पूर्णियां पुलिस ने धर दबोचा

0
225

दालकोला से कार में आ रही थी शराब की खेप,पूर्णियां पुलिस ने धर दबोचा

न्यूज़96इंडिया,पूर्णियां

पूर्णियां जिले के डगरुआ थाना की पुलिस ने दालकोला से आ रही शराब की खेप को पकड़ने में सफलता पाई है।पुलिस ने शराब के साथ तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।गिरफ्तारी के पश्चात तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 मई को डगरूआ थाना पुलिस पदाधिकारी को संध्या गश्ती के क्रम में सूचना मिली कि एक कार से विदेशी शराब की खेप दालकोला से लेकर रजबेली चौक की तरफ आ रही है।

सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू पुलिस दल जब रजबेली चौक पहुँची तो पुलिस को देखकर एक कार में सवार कुछ व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे जिनमें से दो व्यक्ति को सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।

विज्ञापन-माँ बन्नी ऑटोमोबाईल,उदाकिशुनगंज

पकड़ाये गए व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम आजाद खान, उम्र 54 वर्ष, पिता ताज खान, सा० लालखान टोला, वार्ड नं0 42, थाना सहायक खजाँची, जिला पूर्णियाँ एवं राजेश कुमार यादव, उम्र 22 वर्ष, पिता सुबोध यादव, सा० ईश्वरी टोल बेतौना, वार्ड नं0 1, मोहनिया, थाना कसबा, जिला पूर्णियाँ बताया।

विज्ञापन-दास एडवरटाइजिंग ऐजेंसी उदाकिशुनगंज

तत्पश्चात दोनों व्यक्ति एवं कार की तलाशी ली गई तो उनके पास से एक-एक मोबाईल एवं कार से कुल 61.920 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद विदेशी शराब, मोबाईल एवं कार को जप्त करते हुए दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है एवं अन्य तस्करों की गिरफ्तारी हेतू छापामारी की जा रही है।

विज्ञापन-आर्मी फिजिकल अकैडमी,उदाकिशुनगंज

गिरफ्तार तस्कर आजाद खान, उम्र 54 वर्ष, पिता ताज खान, सा० लालखान टोला, वार्ड नं0 42, थाना सहायक खजाँची, जिला पूर्णियाँ,राजेश कुमार यादव, उम्र 22 वर्ष, पिता सुबोध यादव, सा० ईश्वरी टोल बेतौना, वार्ड नं0 1, मोहनिया, थाना कसबा, जिला पूर्णियाँ का रहने वाला है।

तस्कर के पास से विदेशी शराब-61.920 लीटर,मोबाईल-02, कार-01 बरामद किया गया है।

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

छापामारी दल में स०अ०नि० आशुतोष कुमार सिंह, डगरूआ थाना,गृह0/8975 विजय कुमार, डगरूआ थाना, गृह0/9974 गुलजारी लाल नंदा, डगरूआ थाना,चौ0/13 दिलीप कुमार यादव, डगरूआ थाना सहित अन्य कर्मी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here