लहसुन के बोरा में छिपाकर ले रहा था कार्बाइन,गोली,एक अपराधी गिरफ्तार
न्यूज़96इंडिया,सहरसा
सहरसा जिले के बनगाँव थाना एवं जिला सूचना इकाई की संयुक्त टीम द्वारा एक कार्बाइन एवं कारतुस के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी के पश्चात अपराधी को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार 25 मई को बनगॉव थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक बजाज प्लेटिना मोटरसाईकिल (रजि०नं०-BR-19B-4659) से एक व्यक्ति एक नाइलुन के झोला में हथियार रखकर नरियार नहर की तरफ से होकर रहुआमणि नहर की तरफ आ रहा है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बनगॉव थाना एवं जिला के सूचना इकाई की संयुक्त टीम द्वारा रहुआमणि नहर के पास सघन वाहन जांच प्रारम्भ किया गया।
वाहन जांच के क्रम में नरियार नहर की तरफ से एक मोटरसाईकिल (रजि०नं०-BR-19B-4659) पर सवार एक व्यक्ति तेजी से आ रहा था, जो पुलिस टीम को देखकर मोटरसाईकिल घुमाकर भागने लगा, जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया।

पकडायें युवक के मोटरसाईकिल के हैंडल में टंगे नाइलुन के झोला की तलाशी लेने पर 01 कार्बाइन एवं 019MM का कारतूस बरामद किया गया।
इस संबंध में बनगाँव थाना कांड संख्या-82/25 दिनांक-25.05.2025 धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के एफआईआर दर्ज किया गया।
गिरफ्तार अपराधी कुंदन कुमार पे० रंजेश यादव, सा०-बेलहा टोला कहरा वार्ड नं0-10, थाना-सदर, जिला – सहरसा का रहने वाला है।

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० पिंकी कुमारी, थानाध्यक्ष बनगाँव, पु०अ०नि० चंद्रजीत प्रभाकर, बनगॉव थाना,पु०अ०नि० अजय कुमार सिहं, बनगाँव थाना,स०अ०नि० प्रकाश कुमारं, बनगाँव थाना, जिला आसूचना इकाई के पुलिस पदाधिकारी व कर्मी,सशस्त्र बल, बनगॉव थाना आदि शामिल थे।