दिल्ली से ट्रक के कंटेनर में आ रही थी शराब की बड़ी खेप,बिहार पुलिस ने खोल दी शराब तस्करी की पोल

0
227

दिल्ली से ट्रक के कंटेनर में आ रही थी शराब की बड़ी खेप,बिहार पुलिस ने खोल दी शराब तस्करी की पोल

न्यूज़96इंडिया, पूर्णियां

सोमवार को पूर्णियां पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।जहाँ दिल्ली से आ रही ट्रक में बड़ी मात्रा में ट्रक के कंटेनर से शराब बरामद की गई।पुलिस ने संदेह होने पर ट्रक की जाँच शुरू की।जाँच के दौरान पूर्णियां पुलिस ने जो देखा वह हैरान करने वाला था।मामले में पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है।


मामले की जानकारी देते हुए पूर्णियां एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि 26 मई को जलालगढ़ थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि एक डी०सी०एम० ट्रक से विदेशी शराब की बड़ी खेप, अररिया जीरो माईल, पूर्णियाँ होते हुए नवगछिया की ओर जाने वाली है।

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए एसपी कार्तिकेय शर्मा ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2, के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मिश्रीनगर चौक पर वाहन जाँच प्रारंभ किया गया।

वाहन जाँच के क्रम में जीरोमाईल की ओर से आ रही एक ट्रक को वाहन जाँच हेतू रोका गया।चालक से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम सुनील, उम्र 35 वर्ष, पिता नानू, सा० पपरावट, थाना छावला, जिला नजफगढ़, साउथ वेस्ट दिल्ली (दिल्ली) बताया।

चालक से ट्रक के कंटेनर में लदे सामान के बारे में पूछा गया तो चालक ने बताया कि कंटेनर में जेनरेटर रखा गया है।पुलिस ने जब कड़ाई से पूछ-ताछ किया तो चालक द्वारा जेनरेटर के अंदर विदेशी शराब होने की बात बताई गई।

पुलिस ने सत्यापन के लिए चालक और ट्रक को थाना लाया गया।थाना परिसर में ट्रक के कंटेनर की तलाशी ली गई तो ट्रक के कंटेनर में रखा लोहे का बना जेनरेटर आकार के कंटेनर से कुल 5733.36 लीटर विदेशी शराब, ट्रक से एक जी०पी०एस०, एक फास्टटैग एवं चालक के पास से नकद-14,770 रूपये एवं दो मोबाईल बरामद किया गया।

विज्ञापन-माँ बन्नी ऑटोमोबाईल,उदाकिशुनगंज

बरामद विदेशी शराब, ट्रक एवं अन्य सामान को जप्त करते हुए अभियुक्त सुनील, उम्र 35 वर्ष, पिता नानू, सा० पपरावट, थाना छावला, जिला नजफगढ़, साउथ वेस्ट दिल्ली (दिल्ली) को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार चालक के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

पूछ-ताछ के क्रम में चालक द्वारा शराब तस्करी में संलिप्त अन्य सदस्यों का खुलासा किया गया है।जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

विज्ञापन-दास एडवरटाइजिंग एजेंसी,उदाकिशुनगंज

गिरफ्तार सुनील, उम्र 35 वर्ष, पिता नानू, सा० पपरावट, थाना छावला, जिला नजफगढ़, साउथ वेस्ट दिल्ली (दिल्ली) का रहने वाला है।

पुलिस ने विदेशी शराब-5733.36 लीटर, ट्रक-01,फास्टटैग-01,जी०पी०एस०-01,नकद-14,770/- रूपया,मोबाईल-02 बरामद किया है।

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

पूर्णियां एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि शराब तस्करी के मामले में संलिप्त तस्करों की जानकारी को इकठ्ठा किया जा रहा है।चालक से पूछताछ की जा रही है।इसमें कितने लोग शामिल हैं इसका पता लगाया जा रहा है।

विज्ञापन-आर्मी फिजिकल अकैडमी,उदाकिशुनगंज

छापामारी दल में पु०अ०नि०-सह-थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, जलालगढ़ थाना,पु०अ०नि०-सह-थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार, सहायक खजर्जाची थाना,पु०अ०नि०-सह-अपर थानाध्यक्ष आर्य पृथ्वी नायडू, जलालगढ़ थाना,पु०अ०नि० शिवम कुमार, जलालगढ़ थाना,पु०अ०नि० पंकज कुमार, प्रभारी सुदीन चौक टी०ओ०पी०,पु०अ०नि० अभय कुमार, प्रभारी कटिहार मोड़, पु०अ०नि० सारिका कुमारी, जलालगढ़ थाना, पु०अ०नि० वंश भूषण कुमार, जलालगढ़ थाना,जिला आसूचना ईकाई, पूर्णियाँ, मद्य निषेध ईकाई, पटना,सशस्त्र बल, जलालगढ़ थाना सहित अन्य कर्मी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here