बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ने पथ निर्माण विभाग के मंत्री को सौंपा पत्र,सहरसा-सुपौल बायपास का बोझ होगा कम

1
220

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ने पथ निर्माण विभाग के मंत्री को सौंपा पत्र,सहरसा-सुपौल बायपास का बोझ होगा कम

सहरसा विद्यायक सह पूर्व मंत्री डॉ० आलोक रंजन ने पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नबीन को पत्र सौंपा है।पत्र में उन्होंने कहा है कि ग्रामीण कार्य विभाग के पथ बरियाही ब्रह्मस्थान से बनगाँव कलावती मैदान (कुल लंबाई- 2.15 किमी०) में बायपास पथ निर्माण होना आवश्यक है। इस निर्माण से सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग के बायपास का बोझ कम होगा और बरियाही बाजार जिससे जाम की समस्या से आमजनों को राहत मिलेगी।

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

उन्होंने सौंपे गए पत्र में कहा है कि अपर मुख्य सचिव, पथ निर्माण विभाग, बिहार पटना के पत्रांक 178/गो० (अनु०) दिनांक 01.07.2020 द्वारा राज्य के शहरी क्षेत्रों / यातायात के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों में बाईपास के निर्माण की योजना तैयार करने हेतु सभी जिला पदाधिकारी को निदेशित किया गया था।

विज्ञापन-माँ बन्नी ऑटोमोबाईल,उदाकिशुनगंज

इसके आलोक में कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल सहरसा के द्वारा बरियाही ब्रह्मस्थान से बनगाँव कलावती मैदान (कुल लंबाई 2.15 किमी०) के लिए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु योजना तैयार कर पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल सहरसा को भेजा गया था। पथ निर्माण विभाग के पत्रांक- 4257 (s) पटना दिनांक 12.08.2022 द्वारा उक्त पथ के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है, लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा सहमति प्रदान नहीं की गई थी। ग्रामीण कार्य विभाग के अधिसूचना संख्या-11/अ०प्र०-13-14/2022 2613 दिनांक 06.03.2025 से इस पथ को पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित किया जा चुका है।

विज्ञापन-आर्मी फिजिकल अकैडमी,उदाकिशुनगंज

यह पथ सहरसा सुपौल मुख्य मार्ग में अवस्थित बरियाही बाजार जिसमें काफी जाम की समस्या बनी रहती है के बायपास के रुप में उपयोग किये जाने वाले एक महत्वपूर्ण पथ जो जि सकी स्थिति काफी जर्जर है एवं यातायात बाधित है।

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

पूर्व मंत्री ने आग्रह किया है कि उक्त पथ का शीघ्र निर्माण करवाने करवाने हेतु अपने स्तर से आवश्यक कार्यवाही करना चाहेंगे। ताकि सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग के बायपास के लिए इस पथ का लोग उपयोग कर सके।वहीं पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन ने उन्हें आवश्वासन दिया कि यह कार्य जल्द किया जाएगा।

विज्ञापन-दास एडवरटाइजिंग ऐजेंसी उदाकिशुनगंज

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here