सोमवार को मूसलाधार बारिश से किसानों की चिंता बढ़ी, तैयार फसल हुआ प्रभावित

0
179
फोटो: तेज बारिश के वजह से फसल सुखा रहे मैदानों में जमी पानी

सोमवार को मूसलाधार बारिश से किसानों की चिंता बढ़ी, तैयार फसल हुआ प्रभावित

:-मई के मौसम में इतनी वर्षा का किसान नहीं लगा रहे थे अनुमान, अचानक तेज बारिश किसानों की बढ़ा दी मुश्किलें

 

पुष्पम कुमार/ न्यूज 96 इंडिया उदाकिशुनगंज।

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत खाडा पंचायत में सोमवार को हुई तेज बारिश से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है, एक तरफ जहां किसान तेज धूप में फसल की कटाई कर तैयारी में जुटी थी। वही अचानक तेज बारिश के वजह से लगभग 200 एकर की तैयार फसल को बारिश अपने चपेट में ले लिया। जिससे किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है।

फोटो: तेज बारिश के वजह से फसल सुखा रहे मैदानों में जमी पानी

एक तो अप्रैल माह में आई तेज आंधी बारिश से मक्का की फसल गिर गई थी। और अब तेज बारिश के वजह से मक्का की फसलें बारिश के पानी में अंकुरण होना शुरू हो गया है।

जिससे किसानों की मेहनत और उम्मीदें बर्बाद हो गई हैं, जिससे उन्हें बड़ा नुकसान हुआ है। कुछ जगह बारिश के कारण खेतों में पानी भर जाने से फसलों को निकालना मुश्किल हो गया है। वही खाड़ा के स्थानीय किसान राजेश रंजन उर्फ सोना ने बताया की लगभग कई किसानों का तैयार फसल सुख रहा था।

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

किसान फसल को बेचता लेकिन अचानक तेज बारिश से जलजमाव जैसे समस्या उत्पन्न हो गई है, जिससे किसानों के फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। मध्यम वर्गीय किसानों का प्रमुख फसल मक्का ही है।

विज्ञापन-माँ बन्नी ऑटोमोबाईल,उदाकिशुनगंज

जिसमे किसान मेहनत कर फसल को बेच कर अपने घर, परिवार, पढ़ाई, विवाह जैसे अनेक कार्य करते है ऐसे में मौसम किसानों के साथ क्रूर मजाक कर चिंता और मुश्किलें एक साथ बढ़ा दी है।

विज्ञापन-आर्मी फिजिकल अकैडमी,उदाकिशुनगंज

मौके पर मौजूद किसान सुधीर पंडित, मंजय प्रसाद सिंह, फुलचन पंडित, शिव कुमार महतो, जयप्रकाश नोनिया, राकेश रंजन एवम दर्जनों किसानों ने नाराजगी जाहिर की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here