मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य
---Advertisement---

लग्जरी कार से स्मेक की तस्करी करने वाले चार युवक को पूर्णियां पुलिस ने गिरफ्तार

On: May 27, 2025 9:36 PM
Follow Us:
---Advertisement---

लग्जरी कार से स्मेक की तस्करी करने वाले चार युवक को पूर्णियां पुलिस ने गिरफ्तार

न्यूज़96इंडिया,पूर्णियां

पूर्णियां जिले की पुलिस ने 26 मई को लग्जरी कार से स्मेक की तस्करी करने वाले चार युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस तस्करों के बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंक पर भी जाँच-पड़ताल शुरू कर दी है।

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

जानकारी के अनुसार 26 मई को पूर्णियां जिले के मुफस्सिल थाना संध्या गश्ती पदाधिकारी के द्वारा एन०एच० 31, पनोरमा के पास गुदरी टोला जानेवाले रास्ते के सामने, बेलौरी से पूर्णियाँ जीरोमाईल की ओर जानेवाले वाहनों की जाँच की जा रही थी।

वाहन जाँच के क्रम में एक कार को वाहन जाँच के लिए रूकने का ईशारा किया गया परंतु कार चालक कार सहित भागने का प्रयास किया,जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।

विज्ञापन-माँ बन्नी ऑटोमोबाईल,उदाकिशुनगंज

पकड़ाये चालक एवं सवार अन्य तीन युवक से नाम पता पुछने पर उन्होने अपना अपना नाम क्रमशः अब्दुल बासीत, उम्र 23 वर्ष, पिता मो० नजामुद्दीन, सा० महसेली, गितवास, थाना बौसी (रानीगंज), जिला अररिया, रवि मल्लिक, उम्र 24 वर्ष, पिता नारायण मल्लिक, सा० अररिया, थाना अररिया सदर, जिला अररिया, महताब आलम, उम्र 27 वर्ष, पिता केशर आलम, सा० रूपौली, थाना अररिया R.S., जिला अररिया एवं शहनवाज अंसारी, उम्र 23 वर्ष, पिता रूस्तम अंसारी, सा० रजौखर बाजार, थाना अररिया R.S., जिला अररिया का रहने वाला बताया।

विज्ञापन-आर्मी फिजिकल अकैडमी,उदाकिशुनगंज

उसके बाद सभी युवक एवं कार की तलाशी लेने पर कार से कुल-213 ग्राम स्मैक, एवं व्यक्तियों के पास से चार मोबाईल, नकद-3,000 हज़ार रुपये बरामद किया गया।

बरामद स्मैक, मोबाईल, नकद एवं कार को जप्त करते हुए पकड़ाये चारों तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इन तस्करों के पास से स्मैक-213 ग्राम,मोबाईल-04, नकद-3,000/- रुपये, कार-01 बरामद किया गया।

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

छापामारी दल में पु०अ०नि० राजा बाबू, मुफस्सिल थाना,परि०पु०अ०नि० नितिन कुमार, मुफस्सिल थाना, पु०अ०नि० जय प्रकाश यादव, मुफस्सिल थाना,जिला आसूचना ईकाई, पूर्णियाँ,मुफस्सिल थाना सशस्त्र बल शामिल थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment