13 वर्षीय निलेश कुमार की निर्मम हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश, विधायक नरेन्द्र नारायण यादव घटना स्थल पर पहुंचे, पीड़ित परिजनों को दी सांत्वना

0
292

13 वर्षीय निलेश कुमार की निर्मम हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश, विधायक नरेन्द्र नारायण यादव घटना स्थल पर पहुंचे, पीड़ित परिजनों को दी सांत्वना

 

“13 साल के मासूम की निर्मम हत्या बेहद दुखद है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस प्रशासन से बात हुई है, जल्द ही दोषियों को कानून के दायरे में लाया जाएगा”

:-विधायक नरेंद्र नारायण यादव 70 आलमनगर विधानसभा

 

न्यूज96इंडिया,उदाकिशुनगंज,मधेपुरा

 

उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के बरहकोल गांव में 21 मई को हुई दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। बताते चलें बीते दिन ब्रह्कोल निवासी सुधीर महतो के 13 वर्षीय पुत्र निलेश कुमार की निर्मम हत्या कर दी गई थी।

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

यह घटना न केवल परिवार बल्कि पूरे पंचायत के लिए एक गहरा आघात बन गई है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के विधायक एवं बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाया।

विज्ञापन-माँ बन्नी ऑटोमोबाईल,उदाकिशुनगंज

उन्होंने घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी एसपी से बात कर अपराधियों के विरुद्ध विधि सम्मत कड़ी कार्रवाई की मांग की। मौके पर विधायक नरेन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत पीड़ित परिवार को 20,000 रुपये का चेक सौंपा। इधर उग्र ग्रामीणों ने आरोपियों को आजीवन कारावास की मांग की है। मिल रही प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में अभी तक 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है, मामले में संलिप्त और आरोपी की तलाश जारी है।

विज्ञापन-दास एडवरटाइजिंग एजेंसी,उदाकिशुनगंज

इस बीच वहां परिवार को सांत्वना देने सांसद प्रतिनिधि बबलू यादव, प्रखंड जदयू अध्यक्ष प्रदीप मंडल, मुखिया ध्रुव ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार चंदन झा, भाजपा नेता सुबोध चौधरी उर्फ गणगण चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि मंजय सिंह, पूर्व सरपंच विनोद मंडल, बुधामा ओपी प्रभारी जीउत राम, दिलीप मेहता, डॉ. अमर, सनोज मंडल, देवनारायण राम,शिव कुमार महतो सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे।

विज्ञापन-दास एडवरटाइजिंग ऐजेंसी उदाकिशुनगंज

“13 साल के मासूम की निर्मम हत्या बेहद दुखद है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस प्रशासन से बात हुई है, जल्द ही दोषियों को कानून के दायरे में लाया जाएगा।”

विधायक नरेंद्र नारायण यादव 70 आलमनगर विधानसभा

विज्ञापन-आर्मी फिजिकल अकैडमी,उदाकिशुनगंज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here