मामुली विवाद में कहा सुनी के बाद महिला के साथ किया मारपीट ईलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती
न्यूज़96इंडिया,मधेपुरा
मधेपुरा जिला के शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोर खाफ वार्ड नंबर 9 के रहने वाले निवासी विजय पंडित के निजी खेत में गांव के ही वार्ड नंबर 9 निवासी श्याम किशोर यादव एवं उनके पिता बिन्दी यादव के द्वारा मवेशी को लेकर विजय पंडित के खेत में लगे घास को खिला रहा था। जिसकी जानकारी विजय पंडित के धर्मपत्नी कंचन देवी को जानकारी मिली सूचना पाते ही जमीन मालिक विजय पंडित के पत्नी कंचन देवी अपने खेत को देखने गए जहां श्यामा किशोर यादव एवं उनके पिता बिन्दी यादव विजय पंडित के खेत में लगे घास को खिला रहा था। जिसका विरोध कंचन देवी ने की तो। दोनों पिता पुत्र ने मिलकर जमीनदार के साथ कहा सुनी करने लगे।

इतना में ही श्यामा किशोर यादव महिला कंचन देवी को गली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे जिसमें उक्त महिला खेत में जख्मी हो गए वही आस पास के खेतों में काम कर रहे स्थानीय लोगों ने बीच बचो के लिए गए लेकिन श्याम किशोर यादव एवं उनके पिता बिन्दी यादव ने किसी का भी नहीं सुना। और अकेले महिला को देखकर मारपीट करने लगा। इतना ही नहीं महिला के साथ गलत तरीके से पेस आकर तन पर पहने कपड़ा को फाड़ दिया। जानकारी मिलते ही परिजन के लोगों ने खेत पर जाकर जख्मी महिला को इलाज के लिए प्राथमिकी स्वस्थ्य केन्द्र शंकरपुर ले गया जहां मौजूद चिकित्सा ने बेहतर इलाज के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। जहां जख्मी महिला का इलाज चल रहा है। पीड़ित महिला ने शंकरपुर थाना में आवेदन देकर बताया है कि दिनांक 27 मई 2025 को दिन के करीब तीन बजे गांव के ही (1)श्याम किशोर यादव उम्र 50 वर्ष पे० बिन्दी यादव( 2) बिन्दी यादव उम्र 65 वर्ष पे० स्वर्गीय शिबू यादव दोनों साकनी मौरा खाफ वार्ड नंबर 9 थाना शंकरपुर जिला मधेपुरा दोनों पिता पुत्र ने दस के संख्या में भैंस (महिष) को लेकर मेरे खेत में लगे घास को चरा रहा था। वहीं खेत में से भैंस (महिष) को घास खिलाना से मना किए तो बद्दी बद्दी गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से बाएं पेड़ पर वार कर दिया जिससे से पेड़ में सूजन (फूल) बना गया और बाल (झोटकी) पड़कर नीचे गिरा दिया।

उसके बाद लात,मुक्का लप्पल,थप्पड़ से मारने लगा। तन (शरीर) में पहने साड़ी को भी फाड़ दिया। ओर उसके बाद धमकी देते हुए कहा कि अगर किसी के साथ या पुलिस प्रशासन से शिकायत करोगे तो जान से मार देंगे। वहीं इन संबंध में शंकरपुर थाना अध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ, प्राथमिक दर्ज कर ली गई है आगे की करवाई कि जा रही है।