शराब के विरुद्ध छापेमारी के दौरान 20 लीटर देशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
न्यूज़96इंडिया,पूर्णियां
27 मई को पूर्णियां पुलिस ने दो शराब तस्कर को 20 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार तस्कर पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

जानकारी के अनुसार 27 मई को कसबा थाना दिवा गश्ती पदाधिकारी को अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी के दौरान सूचना मिली कि सोनेलाल मरेया, उम्र 27 वर्ष, पिता मोतीलाल मरेया, सा० महसेली, बसंतपुर, वार्ड नं0 11, थाना कसबा, जिला पूर्णियाँ के द्वारा अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है।
सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू पुलिस दल सोनेलाल मरेया के बसंतपुर स्थित घर पर पहुँची तो पुलिस को देखकर दो व्यक्ति घर से निकलकर भागने का प्रयास किये जिन्हे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये दोनों व्यक्तियों से नाम पता पुछने पर उन्होने अपना नाम क्रमशः 1. सोनेलाल मरेया, उम्र 27 वर्ष, पिता मोतीलाल मरेया, सा० महसेली, बसंतपुर, वार्ड नं0 11, थाना कसबा, जिला पूर्णियाँ 2. उदीश मंडल, उम्र 48 वर्ष, पिता स्व० बद्री मंडल, सा० दरमाही, वार्ड नं० 11, थाना फलका, जिला कटिहार बताया।

तत्पश्चात घर की तलाशी लेने पर उसके घर से कुल-20 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। बरामद देशी शराब को जप्त करते हुए पकड़ाये दोनों तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
छापामारी दल में पु०अ०नि० विजय कुमार, कसबा थाना, पु०अ०नि० रसीद आलम, कसबा थाना,सि0/511 छोटू कुमार, कसबा थाना,सि0/807 मनिष कुमार, कसबा थाना,कसबा थाना सशस्त्र बल आदि शामिल थे।
