पूर्णियां जिले की पुलिस ने मधेपुरा,सहरसा जिला के तीन अपराधी को लग्ज़री कार,देशी कट्टा,जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
न्यूज़96इंडिया,पूर्णियां
पूर्णियां जिले की पुलिस ने मधेपुरा, सहरसा जिला के तीन अपराधियों को लग्ज़री कार, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास किया।पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर एक ढाबा के समीप सभी को पकड़ लिया।

जानकारी के अनुसार 26 मई को सरसी थाना के स०अ०नि० सूरज कुमार रात्रि गश्ती के दौरान लिबरी पुल के पास वाहन जाँच कर रहे थे। वाहन जाँच के क्रम में बनमनखी के तरफ से आने वाली ट्रक के चालकों के द्वारा बताया गया कि कुसहा पुल के पास उजला रंग के एक वेगनार कार से आने जाने वाले वाहनों को पीछा कर उसे रोकने का प्रयास किया जा रहा है।

इस सूचना पर पु०अ०नि० राजकुमार ठाकुर सूचना के सत्यापन हेतु निर्मल ढाबा के पास पहुँचे तो वहाँ एक ट्रक के पीछे एक उजला रंग का वेगनार कार लगा पाया। कार के अन्दर बैठे व्यक्तियों ने पुलिस को देखकर कार से उतर कर इधर उधर टहलने लगे।

शक होने पर तीनों व्यक्तियों को कार सहित थाना ला कर नाम पता पुछा गया तो तीनो ने अपना नाम क्रमशः 01. मो० तौहिद उम्र 23 वर्ष, पिता मो० तस्लीम, सा० परिहारपुर वार्ड नं0 11 थाना बैजनाथपुर जिला सहरसा, 02. मो० नौशाद, उम्र 30 वर्ष, पिता मो० अमरूल, सा० धनचोहा वार्ड नं0 08 थाना बैजनाथपुर जिला सहरसा, 03. मो० शाहरूख, उम्र 26 वर्ष, पिता मो० अमीर, सा० सबैला चौक दिधरा वार्ड 16. थाना घैलाढ, जिला मधेपुरा बताये। इन लोगो के कार की तलाशी लेने पर कार के अन्दर से एक लोडेड देशी कट्टा, तीन जिन्दा कारतूस एवं 3,47,500 रूपया नकद एवं तीनो व्यक्तियों के पास से एक-एक मोबाईल फोन बरामद किया गया। बरामद सभी सामानों को जप्त करते हुए पकड़ाये तीनो अपराधी को गिरफ्तार किया गया।
इनके पास से देशी कट्टा-01, जिंदा कारतूस 04, कार-01, मोबाईल फोन-03,नकद 347500 रूपया बरामद किया गया।

छापामारी दल में पु०अ०नि० सह थानाध्यक्ष मनीष चन्द्र यादव, सरसी थाना, पु०अ०नि० आयुष राज, सरसी थाना, पु०अ०नि० राजकुमार ठाकुर, सरसी थाना, स०अ०नि० सूरज कुमार, सरसी थाना, गृहरक्षक 392590 चंदन कुमार, सरसी थाना,गृहरक्षक 392592 संजय कुमार, सरसी थाना आदि शामिल थे।