बिहार में कर्तव्य के प्रति लापरवाही को लेकर थानाध्यक्ष सस्पेंड,एसडीपीओ के जाँच में हुआ खुलासा

0
237

बिहार में कर्तव्य के प्रति लापरवाही को लेकर थानाध्यक्ष सस्पेंड,एसडीपीओ के जाँच में हुआ खुलासा

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के बक्सर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ आई है।जहाँ थानाध्यक्ष को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है।

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

जानकारी के अनुसार 24 मई को बक्सर जिले के राजपुर थानार्न्तगत ग्राम अहियापुर में गोलीबारी की घटना घटीत की गई, जिसमें 03 (तीन) व्यक्तियों की मृत्यु एवं 02 (दो) लोग गंभिर रुप से जख्मी हो गये, जो वर्तमान में ईलाजरत है।

विज्ञापन-माँ बन्नी ऑटोमोबाईल,उदाकिशुनगंज

घटीत जघन्य अपराध की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बक्सर द्वारा कराया गया है। जिसमें उनके जांच प्रतिवेदन में उल्लेखित किया गया कि राजपुर थानाध्यक्ष द्वारा ग्राम अहियापुर में दिनांक-23/24 मई को हुई जघन्य अपराध में लापरवाही बरती गई है।

विज्ञापन-दास एडवरटाइजिंग ऐजेंसी उदाकिशुनगंज

पु०नि० संतोष कुमार तत्कालीन थानाध्यक्ष, राजपुर थाना द्वारा फायरिंग की घटना से एक दिन पूर्व हुई मारपीट की घटना के संबंध में सूचना प्राप्त नहीं कर पाना, इनके आसूचना संकलन में विफलता, अभियुक्तों द्वारा खुलेआम लाईसेंसी हथियार का प्रर्दशन कर भय पैदा करना, इनके अपराध नियत्रण में विफलता, अपराधिक इतिहास होने के बावजुद अभियुक्तों के हथियार का सत्यापन थाना से नहीं किया जाना तथा पूर्व में अभियुक्तों पर दबाव बनाने एवं उनपर नियंत्रण रखने हेतु कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं किया जाना तथा अधोहस्ताक्षरी द्वारा उक्त घटना के संदर्भ में मांगी गई स्पष्टीकरण अबतक समर्पित नहीं करना, उनके संदिग्ध आचारण, मनमानेपन, कर्त्तव्यहीनता एवं एक अच्छे पुलिस पदाधिकारी नहीं होने को परिलक्षित करता है।

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

पुलिस अधीक्षक, बक्सर द्वारा किये गये अनुशंसा एवं लगाये गये आरोप के लिए पुलिस उप-महानिरीक्षक शाहाबाद क्षेत्र, डेहरी ऑन-सोन के द्वारा बक्सर जिला के पु०नि० संतोष कुमार तत्कालीन थानाध्यक्ष राजपुर थना को तत्काल प्रभाव से जीवन-यापन भत्ता पर निलंबित किया गया एवं निलंबन की अवधि में इनका मुख्यालय पुलिस केंन्द्र, बक्सर रहेगा तथा इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here