मधेपुरा में मिनीगन फैक्ट्री का पुलिस ने किया उद्भेदन ,हथियार गोली के साथ ढाई लाख रुपए कैश बरामद,महिला गिरफ्तार

0
1319

मधेपुरा में मिनीगन फैक्ट्री का पुलिस ने किया उद्भेदन,हथियार गोली के साथ ढाई लाख रुपए कैश बरामद,महिला गिरफ्तार

 

न्यूज़96इंडिया, मधेपुरा

 

बिहार के मधेपुरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है.जहाँ पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है.पुलिस ने बड़े पैमाने पर हथियार,अर्धनिर्मित हथियार, ज़िंदा कारतूस सहित ढ़ाई लाख रूपये बरामद किया है.हथियार के साथ पुलिस ने मौके से एक महिला को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार महिला हथियार तस्करी करने वाले अपराधी मनोज यादव की पत्नी बताई जा रही है.

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज
मामले में मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल के एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए पत्रकारों को बताया की उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के आनंदपुरा में अवैध हथियार फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है.29 मई को पुलिस को गुप्त सुचना प्राप्त हुई की आनंदपुरा गाँव अंतर्गत मनोज यादव के घर मे अवैध हथियार का निर्माण किया जा रहा है. सुचना के अलोक में पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया. टीम में उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष विनोद सिंह, बिहारीगंज थानाध्यक्ष अमित रंजन सहित अन्य पदाधिकारी पुलिस को शामिल किया गया.गठित टीम के पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य पुलिस कर्मी के द्वारा हथियार निर्माण करने वाले मनोज यादव के घर की घेराबंदी की गयी. घेराबंदी के पश्चात छापेमारी की गई.
विज्ञापन-माँ बन्नी ऑटोमोबाईल,उदाकिशुनगंज

छापेमारी के दौरान पुलिस ने मनोज यादव के घर से अवैध हथियार देसी मास्केट देसी कट्टा जिंदा कारतूस अर्ध निर्मित हथियार खोखा सहित 230000 रुपए नकद एवं अवैध हथियार निर्माण से संबंधित उपकरण एवं पाठ पूजा आदि बरामद किया.

पुलिस ने हथियार के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला की पहचान मनोज यादव की पत्नी सुदामा देवी के रूप मे की गई है.

गिरफ्तार महिला के विरूद्ध एफआईआर दर्ज़ की गई. दर्ज़ एफआई आर आधार पर महिला को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. गिरफ्तार महिला का आपराधिक इतिहास भी खांगाला जा रहा है.

विज्ञापन-दास एडवरटाइजिंग ऐजेंसी उदाकिशुनगंज

एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया की अपराधी मनोज यादव के घर से एक लोहे का एक लोहे का बना अनलोडेड देशी मास्केट,एक लोहे का बना अनलोडेड देशी कट्टा,एक अर्द्धनिर्मित पीतल एवं लोहे का बना देशी कट्टा, 70 एम०एम० का पीतल एवं प्लास्टिक का बना 12 (बारह) बोर का ज़िंदा कारतूस,कारतूस कुल 10 पीस,एक टुटा जिंदा कारतूस04 (चार) खोखा,(उन्नीस) जिंदा कारतूस,(एक) छोटा एवं मोटा जिंदा कारतूस,(एक) खोखा, 11-01 (एक) लोहे का बना खाली मैग्जीन, (चौदह) पीस लोहे का बना अर्द्धनिर्मित कट्टा का बट,05 (पाँच) पीस लोहे का बना अर्द्धनिर्मित कट्टा का बट प्लेट, 03 (तीन) पीस लोहे के बना अर्द्धनिर्मित बैरल, 04 (चार) पीस लोहे के बना बैरल पाईप,11 (ग्यारह) पीस लोहे का बना ट्रिगर, 15 (पन्द्रह) पीस लोहे का बना ठोकर,दो बट्टी लगा गांडर मशीन, 07 (सात) पीस ग्रांडर मशीन का बट्टी, लकड़ी एवं लोहे को दाब कर रगड़ने व काटने वाला मशीन, 03 (तीन) पीस बट के आकार के लकड़ी,01 (एक) छोटा लोहे का डाई, 01 (एक) लोहे का छेनी, 01 (एक) प्लास्टिक का बेट लगा हुआ रूखानी,(दो) पिलास। 25. 02,लोहे का एक छोटा एवं एक बड़ा शुम्भा, एक कील का बना छोटा छेनी,एक लकड़ी का बेट लगा टकुआ,एक लकड़ी का बेट लगा हथौड़ी,एक रड़ का बना सरसी,दो लोहे का वर्गाकार खोखला पाईप,एक लोहे का टोपन,चार लोहे का मोटा कील, जिसके अग्र भाग पर छेदा हुआ,लोहे के टी आकार का गिरमीट, लोहे के दो एंगल जिसमें छेद बना हुआ,लोहे के दो पती जिसके एक तरफ मोटा नट-बोल्ट लगा हुआ बरामद हुआ। 37. 500 (पाँच सौ) का 367 नोट, 200 (दो सौ) का 186 नोट, एवं 100 (सौ) का 126 नोट, कुल नगद 2,33,300 (दो लाख तेतीस हजार तीन सौ) बरामद किया गया है.

विज्ञापन-आर्मी फिजिकल अकैडमी,उदाकिशुनगंज

छापेमारी दल में उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, बिहारीगंज थानाध्यक्ष अमित रंजन, अंशु कुमारी,जीतेन्द्र ठाकुर,राजेश चौधरी,पुष्पा कुमारी,नीरज कुमार, मनोज साह सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here