रतवारा पुलिस ने दिनेश सिंह हत्याकांड के आरोपित को किया गिरफतार,एक सप्ताह पूर्व कपसिया गांव में हुई थी हत्या

0
168

रतवारा पुलिस ने दिनेश सिंह हत्याकांड के आरोपित को किया गिरफतार,एक सप्ताह पूर्व कपसिया गांव में हुई थी हत्या

न्यूज़96इंडिया, मधेपुरा

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल के रतवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत कपसिया गांव में एक सप्ताह पूर्व हुई दिनेश सिंह हत्याकांड में शामिल सौरभ कुमार (20) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित की गिरफ्तारी कपसिया गांव के पास से ही की गई. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

जहां आरोपित की गिरफ्तारी की गई है. उन्होंने बताया कि 24 मई को दिन में रतवारा थानान्तर्गत बटोरिया धार स्थित खेत में दिनेश सिंह नामक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक रतवारा के कपसिया गांव वार्ड संख्या छह का रहने वाला था. खेत से भुट्टा लाने के दौरान हुए विवाद में दिनेश सिंह की हत्या कर दी गई थी. इस संदर्भ में मृतक के भाई माधो सिंह के आवेदन पर रतवारा थाना में मामला दर्ज किया गया था.

विज्ञापन-माँ बन्नी ऑटोमोबाईल,उदाकिशुनगंज

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष रतवारा एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी व तकनीकी शाखा के कर्मियों का एक टीम गठन किया गया. टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मानवीय एवं तकनिकी अनुसंधान के क्रम में घटना में संलिप्त नामजद आरोपित सौरभ कुमार को गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं.

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही हैं. जल्द ही बचे आरोपितों कीज्ञगिरफ्तारी कर ली जाएगी. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा हैं. छापेमारी अभियान में रतवारा थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ शर्मा,तकनिकी शाखा के कर्मी, थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here