न्यायाधीशों की टीम ने उदाकिशुनगंज उपकारा का लिया जायजा, जेल उपअधीक्षक को दिए कई निर्देश 

0
154

न्यायाधीशों की टीम ने उदाकिशुनगंज उपकारा का लिया जायजा, जेल उपअधीक्षक को दिए कई निर्देश

न्यूज़96इंडिया, मधेपुरा

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

उदाकिशुनगंज मंडल उपकारा (जेल) का न्यायाधीशों की टीम ने शनिवार को निरीक्षण किया. टीम में मधेपुरा व्यवहार न्यायालय के एडीजे वन बीरेंद्र चौबे, एडीजे टू सतीश कुमार, मधेपुरा न्यायालय के अधिवक्ता सोनी कुमारी, उदाकिशुनगंज अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम शंभू कुमार दास, एसडीजी सुनील मिश्रा, रतन कुमार पासवान, सूरज कुमार शामिल थे.

निरीक्षण के दौरान जजों की टीम ने उपकारा की व्यवस्था को जाना. इस दौरान बंदियों को मिलने वाली सुविधाएं के बारे में जानकारी ली. जजों ने बंदियों से बात की. बंदियों से व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. बंदियों के रहने खाने की जगह का जायजा लिया गया. जजों की टीम ने यह जानने का प्रयास किया कि बंदियों को सुविधा मिल रही है या नहीं. बंदियों को मुकादमा के लिए अधिवक्ता उपलब्ध है या नहीं. जिन बंदियों के पास अधिवक्ता नहीं है उनके लिए कोर्ट के तरफ से सुविधा प्रदान कराया जाना है.

विज्ञापन-दास एडवरटाइजिंग एजेंसी,उदाकिशुनगंज

जजों ने रसोई घर का भी जायजा लिया. मौके पर जेल उपाधीक्षक को जरूरी निर्देश दिए गए. न्यायाधीशों के निरीक्षण में किसी तरह की आपत्तिजनक बातें सामने नहीं आया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here