1468 पीस प्रतिबंधित कोरेक्स कफसिरप के साथ महिला गिरफ्तार,मधेपुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही
न्यूज़96इंडिया, मधेपुरा
मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है. यह कार्यवाही गुप्त सुचना के आधार पर की गई है.

जानकारी के अनुसार बताया गया की रविवार की देर संध्या पुलिस को गुप्त सुचना मिली की भवानंदपुर वार्ड नंबर 03 में बड़ी मात्रा में कफ सिरप की खेप तस्करी के लिए उतरने वाली है.

सुचना मिलते हीं पुलिस ने दलबल के साथ छापेमारी करने पहुँच गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने कफ़सिरप की 1468 पीस बोतल
बरामदगी की.कफ़सिरफ की बरामदगी गोविन्द साह के घर से हुई है. पुलिस ने गोविन्द साह की पत्नी रीता देवी को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है की सोनू कुमार पिता विद्यानंद यादव के द्वारा कफ़सिरप की डिलीवरी की गई थी.

मामले में उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया की कफ़सिरप बरामद किया गया है. एक महिला की गिरफ़्तारी की गई है. गिरफ़्तार महिला को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
