मधेपुरा पुलिस ने श्रीनगर से देशी राइफल,देशी कट्टा के साथ एक अपराधी को किया गिरफ़्तार

0
97

मधेपुरा पुलिस ने श्रीनगर से देशी राइफल,देशी कट्टा के साथ एक अपराधी को किया गिरफ़्तार

न्यूज़96इंडिया, मधेपुरा

मधेपुरा जिले की पुलिस ने श्रीनगर थाना क्षेत्र से देशी राइफल और देशी कट्टा के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

जानकारी के अनुसार श्रीनगर थानान्तर्गत ग्राम चैनपुर वार्ड नं० 03 थाना श्रीनगर जिला मधेपुरा अपराधी ब्रम्हदेव मंडल उम्र करीब 59 वर्ष पिता स्व० उचित मंडल सा० चैनपुर वार्ड नं0- 03 थाना श्रीनगर जिला मधेपुरा के के घर से एक 0.315 बोर का देशी राईफल एवं एक देशी कट्टा बरामद किया गया है।

2 जून को संध्या 16:30 बजे श्रीनगर थानान्तर्गत ग्राम चैनपुर वार्ड नं0-03 थाना श्रीनगर जिला मधेपुरा अभियुक्त के घर से एक 0.315 बोर का देशी राईफल एवं एक देशी कट्टा बरामद किया गया है।

विज्ञापन-दास एडवरटाइजिंग ऐजेंसी उदाकिशुनगंज

ब्रम्हदेव मंडल उम्र करीब 59 वर्ष पिता स्व० उचित मंडल सा० चैनपुर वार्ड नं0-03 थाना श्रीनगर जिला मधेपुरा के घर से एक 0.315 बोर का एक देशी राईफल एवं एक देशी कट्टा बरामद किया गया है।

इस संबंध में श्रीनगर थाना कांड संख्या 38/25 दिनांक 02.06.2025 धारा 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर कांड के गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय मधेपुरा द्वारा कांड के उदभेदन व अभियुक्त कि गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मधेपुरा के नेतृत्व में टीम का गठन कर कांड के प्राथमिकी अभियुक्त ब्रम्हदेव मंडल उम्र करीब 59 वर्ष पिता स्व० उचित मंडल सा० चैनपुर वार्ड नं0- 03 थाना श्रीनगर जिला मधेपुरा को चैनपुर वार्ड नं० 03 से गिरफ्तार किया गया है।

विज्ञापन-माँ बन्नी ऑटोमोबाईल,उदाकिशुनगंज

घटना स्थल से एक 0.315 बोर का एक देशी रॉयफल एवं एक देशी कट्टा बरामद किया गया है.

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

छापामारी दल में पु०नि० सह थानाध्यक्ष राघवेन्द्र नारायण,पु०अ०नि० घनश्याम प्रसाद,पु०अ०नि० नागेन्द्र कुमार,प्र०पु०अ०नि० विकास कुमार पासवान,स०अनि० दिलीप कुमार मधुकर पासवान,पु०अ०नि० प्रशांत कुमर,स०अ०नि० राकेश कुमार सिंह थाना के सशस्त्र बल आदि मौजूद थे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here