मोटरसाईकिल लुटकांड में शामिल अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
211

मोटरसाईकिल लुटकांड में शामिल अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

न्यूज़96इंडिया, पूर्णियाँ

पूर्णियाँ जिले की पुलिस ने मोटरसाईकिल लुटकांड में शामिल अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. पुलिस ने लूटी गई मोटरसाईकिल और मोबाइल भी बरामद कर लिया है.


जानकारी के अनुसार 23 मई की रात्रि को वादी राकेश कुमार, पिता बैधनाथ मेहता, सा० सहरसा, वार्ड नं0 37, थाना सहरसा, जिला सहरसा का मोबाईल एवं मोटरसाईकिल पूर्णियाँ से मीरगंज जाने के क्रम में वनभाग-मीरगंज पथ पर परोरा चौक के पास एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा हथियार का भय दिखाकर लूट लिया गया था। इस संबंध में के० नगर थाना काण्ड सं0 126/25 दिनांक 24.05.2025 अंकित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

काण्ड के त्वरित उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-02 के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा काण्ड का तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान करते हुए काण्ड में शामिल एक अभियुक्त सत्यम कुमार, पिता अशोक यादव, सा० उफरैल, वार्ड नं0 10, थाना मरंगा, जिला पूर्णियाँ को लूटी गई मोटरसाईकिल एवं मोबाईल के अतिरिक्त घटना कारित करने में प्रयुक्त मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

पुलिस ने लूटी गई मोटरसाईकिल-02,मोबाईल-01 बरामद किया है.

विज्ञापन-माँ बन्नी ऑटोमोबाईल,उदाकिशुनगंज

छापामारी दल में पु०अ०नि० नवदीप कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष के० नगर,परि०पु०अ०नि० अजीत चौधरी, के०नगर थाना,स०अ०नि० के०के० सिंह, के०नगर थाना,सि0/591 अमर कुमार, के० नगर थाना,सि0/581 धर्मेन्द्र कुमार, के० नगर थाना, सि0/573 मनीष कुमार, के० नगर थाना,सि0/593 इरसाद आलम, के० नगर थाना आदि शामिल थे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here