देशी कट्टा,मिस फायर गोली के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
न्यूज़96इंडिया, पूर्णियाँ
पूर्णियाँ जिले की पुलिस ने एक अपराधी को देशी कट्टा,मिस फायर गोली के साथ गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार अपराधी के नगर पूर्णियाँ का रहने वाला है.
जानकारी के अनुसार तीन जून को मधुबनी थाना पुलिस पदाधिकारी के द्वारा आर०के०के० कॉलेज के पास वाहन जाँच की जा रही थी.वाहन जाँच के दौरान वनभाग की ओर से आ रही एक मोटरसाईकिल पर सवार एक युवक पुलिस को वाहन जाँच करता देखकर मोटरसाईकिल को घुमाकर भागने का प्रयास किया.

जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया.पकड़ाये युवक से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम छोटू कुमार यादव, उम्र 22 वर्ष, पिता स्व० सिकन्दर यादव, सा० बालुघाट, बेला रिकाबगंज, थाना के०नगर पूर्णियाँ जिले का रहने वाला बताया.
उसके पश्चात युवक एवं मोटरसाईकिल की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी कट्टा, दो मिस फायर गोली, नकद 300 रुपये, दो मोबाईल एवं लोहे का एक नुकीला औजार बरामद किया गया। बरामद देशी कट्टा, गोली, नकद, मोबाईल एवं मोटरसाईकिल को जप्त करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है.

छापामारी दल में परि०पु०अ०नि० सिकन्दर कुमार, मधुबनी थाना,सि0/789 मोनू कुमार, मधुबनी थाना, गृहरक्षक/8838 रामचन्द्र साह, मधुबनी थाना आदि शामिल थे.