बिहार पुलिस की बड़ी कार्यवाही,कुख्यात नक्सली राहुल, नितीश, अनोज गिरफ्तार
:-गया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गया पुलिस एवं औरंगाबाद पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में जिला के कुख्यात नक्सलियों में शुमार कई कांडो में वांछित नक्सली राहुल कुमार, अनोज कुमार, नीतीश कुमार एवं सोनु कुमार को 09 मोबाईल, 02 पोक्लेन की चाभी, एवं 03 पर्चे (प्रतिबंधित नक्सली पर्चा) के साथ गिरफ्तार किया है.
न्यूज़96इंडिया,बिहार
बिहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.गया और औरंगाबाद की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली की पुलिस को तलाश थी. वह कई कांड़ों में वांछित था.

जानकारी के अनुसार बताया गया की पिछले कुछ समय में गया और औरंगाबाद क्षेत्र में कुछ छिटपुट नक्सली गतिविधि देखी गई, जिसके संबंध में गया जिले में कुल 04 कांड एवं औरंगाबाद जिले में 06 कांड दर्ज किए गए हैं।

इन घटनाओं पर पूर्ण नियंत्रण सुनिश्चित करने और सभी संदिग्ध नक्सलियों की त्वरित गिरफ्तारी के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक, गया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में गया एवं औरंगाबाद जिले के तेज-तर्रार पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को शामिल किया गया।

गठित विशेष टीम ने इन सभी मामलों में संलिप्त कुल 12 नक्सलियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी हेतू पारंपरिक एवं तकनीकी माध्यमों से आसूचना संकलन कर लगातार छापेमारी की जा रही थी।
इसी क्रम में विशेष टीम को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त कांडों में संलिप्त नक्सली राहुल कुमार जो वर्तमान में कई कांडो में फरार चल रहा है वो अभी सलैया थानान्तर्गत औरंगाबाद में छिपा हुआ है।

उक्त सूचना के आधार पर कार्यवाही के लिए रात्री में ही विशेष टीम के द्वारा सलैया थानान्तर्गत औरंगाबाद में घेराबंदी कर छापामारी शुरू की गई।छापेमारी देख एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा।जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया, पकड़ाए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम राहुल कुमार, पे० उदय यादव, सा० जोगरीवरडीह, थाना सलैया, जिला औरंगाबाद बताया।जिसके बाद पुलिस ने नक्सली को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार नक्सली की तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में उसके पास से 05 कि-पैड मोबाईल एवं 01 एन्ड्राईड मोबाईल फोन, तथा उसके निशानदेही पर 02 पोक्लेन की चाभी एवं धमकी भरी 03 पर्ची भी बरामद किया गया।

पकड़ाए नक्सली राहुल कुमार के निशानदेही पर देव थानान्तर्गत औरंगाबाद में छापामारी की गई। तभी दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम 02. सोनु कुमार, पे० नागदेव रिक्यासन, सा० विश्रामपुर, थाना देव, जिला औरंगाबाद, 03. नीतीश कुमार, पे० रामजन्म यादव, सा० फुलवरिया दोनों थाना देव, जिला औरंगाबाद, बताया। तत्पश्चात उक्त दोनों नक्सली को गिरफ्तार किया गया।
पुनः उक्त पकड़ाए नक्सली के निशानदेही पर महादेव स्थाना गुरूआ थानान्तर्गत छापामारी की गई। तभी एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया.पकड़ाए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम 04. अनोज कुमार, पे० देवनन्दन यादव, सा० महादेव स्थान, थाना गुरूआ, जिला गया। बताया तत्पश्चात उक्त नक्सली को भी गिरफ्तार किया गया।

पकड़ाए तीनों नक्सलियों का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में तीनों के पास से 01-01 एन्ड्राईड फोन बरामद किया गया।
उल्लेखनीय है कि 2 जून को गुरुआ थानान्तर्गत महादेव स्थान पर रात्रि में कुछ अज्ञात लोगो के द्वारा पंचायत भावन निर्माण कार्य में रंगदारी के रूप में 05 प्रतिशात की माँग करने लगा एवं वहाँ पर उपस्थित मजदुर एवं मुंशी के साथ मारपीट किया गया एवं जान से मारने की धमकी दी गई। जिस संबंध में गुरुआ थाना कांड संख्या-232/25, दिनांक 02.06.2025, धारा 308 (5) / 3 (5) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। अनुसंधान के क्रम में पकड़ाए चारो नक्सली की संलिप्तता उक्त कांड में पायी गई थी, जो गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था।

तीनों कुख्यात नक्सली के गिरफ्तारी से गया एवं औरगांबाद जिले में नक्सली गतिविधि पर विराम लगेगा तथा सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर होगी।
गिरफ्तार कुख्यात नक्सली राहुल कुमार, पे० उदय यादव, सा० जोगरीवरडीह, थाना सलैया, जिला औरंगाबाद,सोनु कुमार, पे० नागदेव रिक्यासन, सा० विश्रामपुर, थाना देव, जिला औरंगाबाद,नीतीश कुमार, पे० रामजन्म यादव, सा० फुलवरिया दोनों थाना देव, जिला औरंगाबाद,अनोज कुमार, पे० देवनन्दन यादव, सा० महादेव स्थान, थाना गुरूआ, जिला गया का रहने वाला है.
चारो नक्सली का अपराधिक इतिहास रहा है.इनके पास से मोबाईल-09,पोक्लेन की चाभी-02,पर्ची-03 बरामद किया गया.