Kiracric गेमिंग ऐप से की जा रही थी ठगी,जाँच में पुलिस भी रह गई दंग,ऐप पर पांच हज़ार से अधिक मामला दर्ज़
Cyber Crime: पूर्णिया में गेमिंग एप Kiracric के जरिए 15 लाख की साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने यासिर अराफात नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने सीमांचल ट्रेंडिंग नाम से फर्जी काउंटर खोल रखा था और अब तक दो करोड़ रुपये कमा चुका था.
न्यूज़96इंडिया, पूर्णियाँ
पूर्णियाँ जिले की साइबर थाना की पुलिस ने करोड़ों की ठगी कर चुके एक ठग को गिरफ्तार किया है. ठग फ़र्ज़ी ट्रेडिंग ऐप के ज़रिये लोगों को चुना लगा रहा था.

मामले का राज तब खुला ज़ब 3 जून को पीड़ित अभिषेक ने साइबर थाने में शिकायत कराई.दर्ज़ शिकायत में अभिषेक ने कहा था की ‘सीमांचल ट्रेंडिंग’ UPI ID से Kiracric एप के माध्यम से उनसे फ्रॉड कर 15 लाख रुपये ठग लिए गए हैँ. पुलिस जांच के क्रम में यह स्पष्ट हुआ कि यह पूरा रैकेट यासिर अराफात द्वारा संचालित किया जा रहा था, जो खुद को वैध व्यापारी बताकर काउंटर चला रहा था.
जानकारी के अनुसार पीड़ित अभिषेक कुमार चौबे द्वारा साइबर थाना को सूचना दिया गया कि Kiracric एप के द्वारा उनके साथ साइबर फ्रॉड किया गया है.जिसमें उनका लगभग पंद्रह लाख रूपये सिमांचल ट्रेंडिंग के UPI Id के माध्यम से उनसे फ्रॉड किया गया है।
मामले में तत्काल साइबर थाना द्वारा पीड़ित के आवेदन के आधार पर साइबर थाना कांड सं0-41/25 दिनांक-03.06.25 धारा-316 (5)/318(4)/319(2)/351(2) BNS&66(C)/66(D) IT ACT 2000 के अंर्तगत दर्ज किया गया।

पुलिस ने सूचना संकलन करते हुए तकनिकी विश्लेषण से यह पता किया कि सिमांचल ट्रेंडिंग नाम से यासिर आरफात पिता स्व० सब्बीर आलम सा० सहायक के० हाट द्वारा एक कांउटर खोलकर पूर्णियाँ के रजनी चौक के पास चलाया जा रहा है।
पुलिस ने तुरंत साइबर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में उक्त स्थान पर छापामारी कर यासिर आरफात को उसके मोबाईल एवं लेपटॉप के साथ साइबर थाना लाया गया।
ठग यासिर आरफात के पास से साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल किए गये मोबाईल नंबर-9431845730 बरामद किया गया तथा उसके पास से एक और नंबर-9852486646 मिला जिससे उसने वादी को 20 मई को कॉल कर के धमकी दिया गया था।

इसके बाद साइबर पुलिस पोर्टल पर Kiracric एप जिसमें मोबाईल नंबर-9431845730 जुडा हुआ था. जाँच करने पर पता चला की ऐप के खिलाफ पाँच हजार से ज्यादा मामले पूर्व से दर्ज़ हैँ.इसके बाद यासिर आरफात को पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपने अपराध को स्वीकार करते हुए बताया कि उसने दो करोड़ से उपर रूपया इस गेम से कमाया है।

ठग के पास से एक ओपो का मोबाईल फोन जिसमें 9431845730 एवं 9852486646 लगा हुआ,आसुश कंपनी का लेपटॉप बरामद किया गया.
छापामारी दल में पु०अ०नि० संतोष कुमार झा साइबर थाना पूर्णियाँ, पु०अ०नि० राहुल कुमार भट्ठा बजार टी०ओ०पी०,सिपाही-795 तेजबहादुर चौबे, सिपाही / 1015 सिंदु कुमार,सिपाही / 35 मनोज कुमार पंडित सहित अन्य कर्मी शामिल थे.
