अपराधियों बाइक और रूपये लूटने की कोशिश,ग्रामीणों ने मिलकर कर दी धुनाई

0
172

अपराधियों बाइक और रूपये लूटने की कोशिश,ग्रामीणों ने मिलकर कर दी धुनाई

न्यूज़96इंडिया,पूर्णियाँ

तीन जून की देर रात्रि बनमनखी थाना अंतर्गत धीमा देवोतर रोड में दो मोटरसाईकिल पर सवार 05 (पांच) अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा सा० बरियाही, थाना बनमनखी निवासी सुधीर कुमार से मोटरसाईकिल एवं पैसा लूटने का प्रयास किया गया था।

लूट के प्रयास के क्रम में अपराधियों द्वारा सुधीर कुमार के सर पर बाँस से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। जख्मी अवस्था में ही सुधीर कुमार के द्वारा अन्य ग्रामीणों की मदद से घटना में शामिल 01 अभियुक्त टुनटुन यादव, पिता भरत यादव, सा० बुढियाटोल, थाना सरसी, जिला पूर्णियाँ को पकड़ लिया गया जिसके उपरांत भीड़ द्वारा उक्त अपराधी को मारपीट कर जख्मी किया गया था।

सूचना प्राप्त होने पर बनमनखी थाना में कार्यरत मोटरसाईकिल गश्ती की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त अपराधकर्मी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी में ईलाज के उपरांत थाना लाया गया,जिसके उपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय, पूर्णियाँ के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बनमनखी सुबोध कुमार के नेतृत्व में पु०नि० संजय कुमार, थानाध्यक्ष, बनमनखी एवं पु०अ०नि० कमल कुमार के द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने के उपरांत घटना में शामिल एक अन्य अपराधकर्मी 02. सुमित कुमार, पिता अर्जुन यादव, सा० बुढ़ियाटोल, थाना सरसी, जिला पूर्णियाँ को घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

मामले में टुनटुन यादव, पिता भरत यादव, सा० बुढियाटोल, थाना सरसी, जिला पूर्णियाँ,सुमित कुमार, पिता अर्जुन यादव, सा० बुढ़ियाटोल, थाना सरसी, जिला पूर्णियाँ निवासी को गिरफ्तार किया गया है.इन लोगों के पास से घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल भी बरामद किया गया है.

छापामारी दल में पु०नि० संजय कुमार, थानाध्यक्ष, बनमनखी थाना,पु०अ०नि० कमल कुमार, बनमनखी थाना,सि0/908 निर्भय नारायण झा, बनमनखी मोटरसाईकिल गश्ती,सि0/956 संतोष राम, बनमनखी मोटरसाईकिल गश्ती आदि शामिल थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here