Madhepura:डॉक्टर की लापरवाही के कारण हुई मरीज़ की मौत,परिजनों ने किया जमकर हंगामा,थाने में शिकायत,एसडीएम ने कहा होगी कार्यवाही

0
328

डॉक्टर की लापरवाही के कारण हुई मरीज़ की मौत,परिजनों ने किया जमकर हंगामा,थाने में शिकायत,एसडीएम ने कहा होगी कार्यवाही

:-एसडीएच से डॉक्टर थे गायब,एनएम ने किया इलाज

:-मरीज़ की हुई मौत,परिजनों ने किया जमकर हंगामा

न्यूज़96इंडिया,मधेपुरा

उदाकिशुनगंज रेफरल अस्पताल में गुरुवार को डॉक्टर के लापरवाही के कारण एक मरीज़ की जान चली गई.मरीज़ के मौत के पश्चात परिजनों ने अस्पताल मे जमकर बबाल काटा.परिजन लापरवाह डॉक्टर पर कार्यवाही की मांग पर अड़े थे.परिजनों ने कई घंटो तक अस्पताल परिसर में हंगामा किया.कुछ घंटे बाद उदाकिशुनगंज एसडीएम एस जेड हसन के आश्वाशन पर हंगामा शांत हुआ.मामले में परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत देकर डॉक्टर और स्वास्थ्य प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है.

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

जानकारी के अनुसार हंगामा कर रहे परिजनों ने बताया की शेफ आलम पिता मोहम्मद सोनू उम्र सात वर्ष रहूआ थाना बिहारीगंज निवासी को एक सर्प से काट लिया.सर्प काटने के पश्चात शेफ के परिजनों ने उसे आठ बजे के आसपास उदाकिशुनगंज रेफरल अस्पताल लाया.जहाँ मौके पर मौजूद कर्मियों से डॉक्टर के विषय में पूछा गया और बताया की बच्चे को सर्प ने काट लिया है.इसका उपचार कीजिये.काफी देर तक डॉक्टर का इंतज़ार किया गया,लेकिन डॉक्टर नहीं आये.लगभग नौ बजे के आसपास एक नर्स आई.नर्स (एन एम ) ने बिना जाँच पड़ताल किये एक इंजेक्शन लगाया.उसके कुछ देर पश्चात स्लाइन लगाकर उपचार करना शुरू कर दिया.

परिजनों ने आगे बताया की जबतक उपचार शुरू नहीं हुआ था.बच्चा बिलकुल ठीक था.लेकिन नर्स ने जैसे हीं उपचार शुरू किया,बच्चा बेहोश हो गया.बेहोश होने के कुछ देर बाद बच्चे की मौत हो गई.

विज्ञापन-माँ बन्नी ऑटोमोबाईल,उदाकिशुनगंज

बच्चे की मौत होने के काफ़ी देर बाद एक डॉक्टर आया.डॉक्टर ने कहा की बच्चे की मौत हो गई है.ज़ब परिजनों ने उनसे सवाल -जबाब करना शुरू किया और ड्यूटी पर मौजूद नहीं रहने की बात पूछी गई तो डॉक्टर वहाँ से फरार हो गए.डॉक्टर के घोर लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हो गई.

बच्चे की मौत के बाद होने लगी सौदेबाज़ी:-

पीड़ित परिजन ने आवेदन में कहा है की उदाकिशुनगंज रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार वर्मा के द्वारा मृत बच्चे की सौदेबाज़ी शुरू कर दी.मामले की दबाने के लिए कुछ रुपयों का प्रलोभन दिया जाने लगा.संजीव वर्मा ने परिजनों से कहा की वह कुछ ले-देकर बच्चे को लेकर जाईये.परिजनों ने ज़ब विरोध किया तो वह अस्पताल के कार्यालय में चले गए.

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

सूत्र बताते हैँ की उदाकिशुनगंज रेफरल अस्पताल में डॉक्टर और एएनएम,जीएनएम की ड्यूटी सेटिंग-गेटिंग से चलती है.कई डॉक्टर तो कई माह तक अस्पताल नहीं आते हैँ लेकिन उनकी ड्यूटी कागजों पर दिखाई जाती है.एक डॉक्टर के बदले दूसरे डॉक्टर से मैनेज़ करवाकर ड्यूटी करवाई जाती है.इसी तरह से एएनएम,जीएनएम की भी बड़े पैमाने पर सेटिंग किया हुआ है.एक
एएनएम,जीएनएम कई एएनएम,जीएनएम के स्थान पर ड्यूटी करती है.कोई दस दिनों के लिए तो कोई महीनों के लिए अस्पताल छोड़कर चली जाती है.डॉक्टर्स के तरह उनकी भी ड्यूटी कागजों पर चलती रहती है.

विज्ञापन-आर्मी फिजिकल अकैडमी,उदाकिशुनगंज

बताया जाता है की इस सेटिंग-गेटिंग में अस्पताल के पदाधिकारियों को मोटी रकम पहुंचाई जाती है. अस्पताल के कुछ कर्मी ज़ब इसपर अस्पताल के पदाधिकारियों से सवाल करते हैँ तो उनपर कार्यवाही करने की बात कह डरा-धमकाकर चुप करा दिया जाता है.

विज्ञापन-दास एडवरटाइजिंग ऐजेंसी उदाकिशुनगंज

मामले में अगर जिम्मेदार पदाधिकारियों के द्वारा जाँच की जाएगी तो बड़े पैमाने पर ड्यूटी सेटिंग-गेटिंग का पर्दाफास हो सकता है

थाने में आवेदन देकर परिजनों ने की कार्यवाही की मांग:-

बच्चे की मौत के मामले में बच्चे के चाचा मोहम्मद वाजुल हक ने कहा है की वह अपने भतीजे को सर्प दंश के कुछ देर बाद उदाकिशुनगंज रेफरल अस्पताल ईलाज करवाने आये थे लेकिन डॉक्टर् और नर्स की लापरवाही के कारण उनके भतीजे की मौत हो गई.ड्यूटी से डॉक्टर् गायब थे.नर्स के द्वारा बिना जाँच पड़ताल किये सुई और सलाइन चढ़ा दिया गया.जिसके कुछ हीं देर बाद बच्चे की मौत हो गई.अस्पताल प्रबंधक के द्वारा कुछ ले-देकर मृत बच्चे को अस्पताल से ले जाने की बात कही जाने लगी.मृत बालक शेफ के चाचा ने उदाकिशुनगंज थाने में आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है.

पुलिस ने कहा दर्ज़ की जाएगी प्राथमिकी :-

प्रभारी थानाध्यक्ष जीतेन्द्र ठाकुर ने कहा की मृतक के परिजन द्वारा आवेदन दिया गया है.जाँच पड़ताल की जा रही है.जाँच के उपरांत प्रार्थमिकी दर्ज़ करते हुए कार्यवाही की जाएगी.

विज्ञापन-माँ बन्नी ऑटोमोबाईल,उदाकिशुनगंज

दोषी कर्मी पर की जाएगी कार्यवाही:-

रेफरल अस्पताल चिकित्सा प्रभारी पी पी राजन ने कहा की मामले की जानकारी प्राप्त हुई है.अपने स्तर से जाँच किया जा रहा है.


एसडीएम ने कहा दोषियों पर होगी कार्यवाही:-

उदाकिशुनगंज एसडीएम जेड हसन ने कहा की सुचना मिली की रहूआ के एक बच्चे को सर्पदंश कर लिया है.उसके ईलाज के लिए परिजन रेफरल अस्पताल आये.जहाँ डॉक्टर् अनुपस्थित थे.जी एन एम ने मरीज़ का ईलाज किया.मामला संज्ञान में आते हीं रेफरल अस्पताल आये.जाँच किया गया.मामले में सत्ययता पायी गई है.जो चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए हैँ.उनके ऊपर कार्यवाही की जाएगी.परिजन को जो सरकारी मुआवज़ा मिलना है वो हमने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया है.मुआवज़ा मिल जायेगा.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here