प्रतिबंधित कफ़सिरप के साथ दो युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
34

प्रतिबंधित कफ़सिरप के साथ दो युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

न्यूज़96इंडिया,पूर्णियाँ

पूर्णियाँ जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र की पुलिस ने दो युवकों को प्रतिबंधित कफ़सिरप के साथ गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार दोनों युवक पूर्णियाँ जिले का रहने वाला है.

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

जानकारी के मुताबिक 5 मई को जलालगढ़ थाना के दिवा गश्ती पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि अबूजर हुसैन, उम्र 28 वर्ष, पिता नूर इलाही, सा० धनगामा चौक, वार्ड नं0 07, अपनी साईकिल से प्रतिबंधित कोडिन युक्त कप सिरप लेकर बेगमपुर के रास्ते धनगामा की ओर आने वाला है।

सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू पुलिस दल द्वारा प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के साथ दनसार पुल के पास वाहन जाँच प्रारंभ किया गया। वाहन जाँच के क्रम में एक साईकिल सवार को जाँच हेतू रोका गया। साईकिल सवार व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम अबूजर हुसैन, उम्र 28 वर्ष, पिता नूर इलाही, सा० धनगामा चौक, वार्ड नं0 07, थाना जलालगढ़, जिला पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास से कुल 10 लीटर प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप एवं एक मोबाईल बरामद किया गया। बरामद प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप एवं मोबाईल को जप्त करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

विज्ञापन-माँ बन्नी ऑटोमोबाईल,उदाकिशुनगंज

अभियुक्त के निशानदेही पर बेगमपुर स्थित बंटी कुमार के घर की तलाशी ली गई तो उसके घर से कुल 3.8 लीटर प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप एवं एक मोबाईल के साथ ललित कुमार, उम्र 23 वर्ष, पिता विजय शर्मा, सा० बेगमपुर, वार्ड नं0 07, थाना जलालगढ़, जिला पूर्णियाँ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू छापामारी की जा रही है।

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

पुलिस ने दोनों युवकों के पास से प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप 13.8 लीटर,मोबाईल 02,साईकिल-01 बरामद किया है.

छापामारी दल में पु०अ०नि० राजेश्वर राम, जलालगढ़ थाना,सि0/394 प्रेमकांत शर्मा, जलालगढ़ थाना,गृहरक्षक केजी पासवान, जलालगढ़ थाना,गृहरक्षक / 392569 नीरज कुमार यादव, जलालगढ़ थाना सहित अन्य कर्मी शामिल थे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here