देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

जेएनकेटी मधेपुरा मेडिकल कॉलेज की जीएनएम लापता,जाँच में जुटी पुलिस,वार्ड बॉय पर संदेह

On: June 10, 2025 3:33 PM
Follow Us:
---Advertisement---

जेएनकेटी मधेपुरा मेडिकल कॉलेज की जीएनएम लापता,जाँच में जुटी पुलिस,वार्ड बॉय पर संदेह

न्यूज़96इंडिया,मधेपुरा
मधेपुरा जिला स्थित जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज से एक जीएनएम के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है.जीएनएम पिछले पांच दिनों से गायब है.जिसका कोई पता नहीं चल पाया है.मामले में जीएनएम के पति जीतेन्द्र कुमार ने सिंघश्वर थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज़ कराई है.पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज
जानकारी के अनुसार 06 जून गुरुवार शाम 8 बजे जजहट, वार्ड नंबर 10 से जीएनएम रूबी कुमारी अपने दो बच्चों के साथ डुयूटी पर गई थीं,लेकिन वापस नहीं आईं. वापस नहीं आने के बाद परिजनों ने ढूंढना शुरू किया लेकिन कोई पता नहीं चल पाया.
मामले को लेकर जीएनएम के पति भागलपुर के जोगेसर खरमनचक निवासी जितेन्द्र कुमार ने अपनी पत्नी रूबी कुमारी और दो बच्चे अक्षत और नोहिल के लापता होने की रिपोर्ट सिंहेश्वर थाना में दर्ज कराई है.मालूम हो कि उसकी पत्नी जीएनएम रूबी कुमारी जननायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय सिंहेश्वर मधेपुरा में पदस्थापित हैं और जजहट सबैला वार्ड नंबर 10 में भाड़े के मकान में रहती थीं। उसके पति साहेबगंज में सेंट्रल जीएसटी निरीक्षक पद पर कार्यरत हैं। 
विज्ञापन-माँ बन्नी ऑटोमोबाईल,उदाकिशुनगंज
मामले में चर्चा का बाजार गर्म है.लोग कह रहे हैँ की जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में किसी वार्ड बॉय के साथ वह फरार हो गई है.
जितेन्द्र कुमार ने पुलिस से अनुरोध किया है कि वे इस मामले में जांच करें और उचित कानूनी कार्रवाई करें ताकि उनकी पत्नी और बच्चों का पता लगाया जा सके।
विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज
जेएनकेटी मेडिकल कालेज के उपाधीक्षक प्रेम रंजन भास्कर ने बताया की जीएनएम 13 तक छुट्टी लेकर कर गई है।  अब तो 16 के बाद ही पता चलेगा की क्या मामला है। 
थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन-दास एडवरटाइजिंग ऐजेंसी उदाकिशुनगंज

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

मधेपुरा में स्वतंत्रता दिवस में लापरवाही,बीडीओ ने पूछा स्पष्टीकरण,राष्ट्रीय ध्वज का अपमान

आलमनगर-खाड़ा-माली रोड में अतिक्रमण से राहगीर हो रहे परेशान, प्रशासन बने मूकदर्शक 

सहरसा:मैथिली भाषाक दशा और दिशा पर विद्यापति चेतना समिति द्वारा गोष्ठी आयोजित 

राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के निमित्त बैठक़

गंगा में समाए मधेपुरा के दो युवक, तीन दिन बाद भी नहीं मिला सुराग,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बिहार राज्य ग्रामीण विद्युत फ्रेंचाइजी कामगार संघ ने जिलाधिकारी को सोपा ज्ञापन,पंचायत पर्यवेक्षक के पद को सृजित कर समायोजित करने की मांग

Leave a Comment