देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

गया पुलिस की बड़ी कार्यवाही,कई कांड़ों का वांछित कुख्यात अपराधी सल्लू यादव गिरफ्तार

On: June 10, 2025 9:24 PM
Follow Us:
---Advertisement---

गया पुलिस की बड़ी कार्यवाही,कई कांड़ों का वांछित कुख्यात अपराधी सल्लू यादव गिरफ्तार

न्यूज़96इंडिया,गया

बिहार के गया जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कई कांडो में वांछित एवं फरार चल रहे कुख्यात अपराधी अजय कुमार उर्फ सल्लु यादव को गिरफ्तार किया है. सल्लू यादव के गिरफ्तार होने से पुलिस एवं अमजन ने राहत की सांस ली है.

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशन में कुख्यात अपराधकर्मियों को चिन्हित कर उनके गिरफ्तारी हेतु लगातार विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में 10 मई को गया पुलिस को सूचना मिली कि कुख्यात अपराधकर्मी अजय कुमार उर्फ सल्लु यादव, रौशनगंज थानाक्षेत्र में आया हुआ है.

वरीय पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा इस कांड को काफी गंभीरता से लेते हुए, इस कांड के उद्भेदन एवं इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों को गिरफ्तारी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस अधीक्षक – सह-अनमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी-01 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें आमस थानाध्यक्ष, आमस थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी,कर्मी एवं एस०टी०एफ०, गया के पुलिस पदाधिकारी,कर्मी को शामिल कर एक विशेष टीम का गठन किया गया.

विज्ञापन-माँ बन्नी ऑटोमोबाईल,उदाकिशुनगंज

उक्त गठित विशेष टीम प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु रौशनगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिहरगाई के पास पहुँची तो एक व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास किया.जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया.

पकड़ाए व्यक्ति का नाम व पता पुछने पर अपना नाम व पता अजय कुमार उर्फ सल्लु यादव, पे० अर्जुन यादव, सा० बिहरगाई, थाना रौशनगंज, जिला गया बताया. तत्पश्चात् उसे विधिवित गिरफ्तार कर आमस थाना लाया गया.

उल्लेखनीय दिनांक-02.07.2023 को वादी द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि ये अपने घर से ग्राम पचमा जा रहे थे.इसी दौरान एक मोटरसाईकिल सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मियों पिछे से आकर इनका गाड़ी रूकवाकर, पिस्टल का भय दिखाकर इनका मोटरसाईकिल छीनकर भाग गया.

विज्ञापन-दास एडवरटाइजिंग एजेंसी,उदाकिशुनगंज

इस संबंध में आमस थाना कांड संख्या-234/23, दिनांक-02.07.2023, धारा-392 भा०द०वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था.जिसमें पकड़ाए अपराधकर्मी की संलिप्ता पाई गई थी, जो गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था.

उल्लेखनीय है कि पूर्व में इस कांड में संलिप्त 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है.अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है.

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment