आंतरिक परिवाद समिति के सदस्य ने बिहार राज्य विश्वविद्यलय आयोग में सहायक प्राध्यापक नियुक्ति में पूर्वकालिक एवं केन्द्रीय विश्वविद्यालय के नियमावली के आधार पर बहाली के मामले में राज्यपाल को लिखा पत्र

0
207

आंतरिक परिवाद समिति के सदस्य ने बिहार राज्य विश्वविद्यलय आयोग में सहायक प्राध्यापक नियुक्ति में पूर्वकालिक एवं केन्द्रीय विश्वविद्यालय के नियमावली के आधार पर बहाली के मामले में राज्यपाल को लिखा पत्र

:-मधेपुरा जिले के बी एन एम यु विश्वविद्यालय के आंतरिक परिवाद समिति के सदस्य ने राज्यपाल को एक सुझाव पत्र लिखा है.

न्यूज़96इंडिया,मधेपुरा

डॉ० बिट्टू कुमार एमएससी, पी-एब०डी० (रसायन शास्त्र) कौंसिल मेंबर स्नातकोत्तर, विज्ञान संकाय सहआंतरिक परिवाद समिति सदस्य भुपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय लालूनगर, मधेपुरा ने bihar राज्य विश्वविद्यालय आयोग में सहायक प्राध्यापक नियुक्ति में पूर्वकालिक एवं केन्द्रीय विश्वविद्यालय के नियमावली के आधार पर बहाली के मामले में राज्यपाल को पत्र लिखा है.

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

उन्होंने सुझाव पत्र के माध्यम से कहा है की हाल के ही दिनों में 30 मई 2025 को हिन्दुस्तान समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार के आधार पर वह अपना सुझाव दे रहे हैँ.

जैसा कि समाचार पत्र में बिहार राज्य विश्वविद्यालय आयोग में आगामी सहायक प्राध्यापक के नई नियुक्ति हेतु नई नियमावली बनाने की बात कही गई है।

विज्ञापन-माँ बन्नी ऑटोमोबाईल,उदाकिशुनगंज

इस आधार पर वह कहना चाहते हैँ की केन्द्रीय विश्वविद्यालय के नियमावली के तर्ज पर बहाली करवाई जाय,क्योंकि इस आधार पर किसान,मजदूर,गरीब-अमीर सभी के बच्चों का भविष्य अंधाकारमय होने से बचा रहेगा,क्योंकि केन्द्रीय विश्वविद्यालय का नियमावली सभी तबके के लोगों के लिए बेहतर है.

क्योंकि लिखित परीक्षा में धांधली होने की अपार संभावना है, इसमें पूँजीपतियों का बोलबाला रहेगा.इसलिए उन्होंने राज्यपाल से प्रार्थना करते हुए कहा की वह सभी तबके के छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए केन्द्रीय विश्वविद्यालय के आधार पर बिहार राज्य विश्वविद्यालय के नई बहाली को पूर्ववत रखा जाय।

विज्ञापन-आर्मी फिजिकल अकैडमी,उदाकिशुनगंज

उन्होंने उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय विश्वविद्यालय के नियमावली पर एवं 2020 के बिहार राज्य विश्वविद्यालय नियमावली के आधार पर पुनः नई बहाली करवाने की मांग की है.

विज्ञापन-दास एडवरटाइजिंग एजेंसी,उदाकिशुनगंज

उन्होंने उक्त सुझाव पत्र मुख्यमंत्री महोदय बिहार सरकार, पटना (बिहार),माननीय उपमुख्यमंत्री महोदय बिहार सरकार, पटना (बिहार),माननीय शिक्षा मंत्री महोदय बिहार सरकार, पटना (बिहार),माननीय अध्यक्ष,बिहार विधान परिषद, पटना (बिहार),माननीय अध्यक्ष बिहार राज्य विश्वविद्यालय आयोग पटना (बिहार),मुख्य सचिव बिहार सरकार, पटना (बिहार),अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग, बिहार सरकार, पटना (बिहार) को भेजा है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here