मधेपुरा जिले के बिहारीगंज में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग को लेकर डीएम से मिले छात्र नेता,सौंपा ज्ञापन
न्यूज़96इंडिया,मधेपुरा
मधेपुरा जिले के बिहारीगंज प्रखंड क्षेत्र में राजकीय डिग्री कॉलेज की स्थापना को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता,छात्र नेता ने जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.ज्ञापन में कहा गया है की बिहारीगंज प्रखंड क्षेत्र में डिग्री कॉलेज खोपने को लेकर भूमि चिन्हित कर अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जाए.

सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र नेता डॉ0 बिट्टू कुमार, कौंसिल मेंबर, स्नातकोत्तर विज्ञान संकाय (बी. एन.एम.यू) तथा यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की कार्यसमिति सदस्य ने दिए गए ज्ञापन में पत्रांक 46A/2025 दिनांक 09-06-2025 के माध्यम से कहा है की शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा जारी निर्देशों के आलोक में बिहारीगंज प्रखंड में शीघ्र भूमि चिन्हित कर अधिग्रहण की प्रक्रिया आरंभ की जाए.



ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि बिहारीगंज प्रखंड मुख्यतः किसानों और मजदूरों की आबादी वाला क्षेत्र है. जहाँ अब तक कोई सरकारी डिग्री कॉलेज नहीं है.विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए 45-50 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय जाना पड़ता है,जिससे आर्थिक और भौगोलिक कठिनाइयाँ आती हैं.

डॉ. बिट्टू कुमार ने बताया कि राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में प्रत्येक ऐसे प्रखंड में राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा की है, जहाँ अब तक कोई सरकारी डिग्री कॉलेज स्थापित नहीं है.
उन्होंने जिला पदाधिकारी से मांग की कि संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया यथाशीघ्र पूरी कर रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाए.
प्रतिलिपि माननीय विधायक बिहारीगंज को भी भेजी गई है ताकि जनप्रतिनिधि स्तर पर भी इस मुद्दे को प्रभावी ढंग से उठाया जा सके.स्थानीय लोगों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यदि कॉलेज की स्थापना होती है,तो इससे शिक्षा का स्तर बढ़ेगा और क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलेगी.
