तेलंगाना राज्य में फनहन निवासी का अररिया एवं पूर्णियां जिले के युवकों ने 4 लाख एवं मोबाइल चोरी कर हुआ फरार
न्यूज़96इंडिया, पुष्कर कुमार, मधेपुरा
उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के रहटा निवासी टुनटुन पौद्दार, पिता रास बिहारी पौद्दार एवं किशोर यादव, पिता-रमेश यादव, दिलीप मंडल पिता ठाकूर मंडल, किशोर मंडल, पिता- रामचंद्र मंडल, फेको ऋषिदेव पिता लक्ष्मी ऋषिदेव, लाल बहादुर मंडल पिता रामचंद्र मंडल ये सभी लोग तेलंगाना राज्य के जगतियाल जिला अंतर्गत मिठपल्ली थाना क्षेत्र में राईस मील एवं साईसीड बीयर हाउस (चावल गोदाम) में काम करते हैं।

जहां सभी लोगों को मिले मजदुरी का रुपया जो 4 लाख 17 हजार 3 सौ 61 रुपया एवं साथ में नया मोबाइल का मोडल रेडमी 13, 5 जी, इस मोबाइल का कीमत 12,499 है, जो रात में गहरी नींद में सो जाने के पश्चात चोरी हो गया।

रात करीब 2 बजे नींद खुलने के पश्चात देखा गया तो अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 पंजरकट्टा के अमित यादव पिता अनुरुद्ध यादव, प्रिंस यादव, अभिषेक यादव एवं पूर्णिया जिले के रूपोली थाना क्षेत्र के बेला निवासी कृष्णदेव पौद्दार – पिता लक्ष्मी पोद्दार, गजेन्द्र पौद्दार, पिता सुरेश पोद्दार गायब है।

जहां खोज किए जाने पर कोई नहीं मिला तो सभी अपना सामान चेक करने लगा तो उपर्युक्त सभी कुछ गायब था। घटना दिनांक 20 जून रोज शनिवार रात्रि के करीब 2 बजे की है। जिसमें अमित का मोबाइल नंबर 8920465327 है, अभिषेक कुमार का मोबाइल नंबर 9306453349 है।

ये चार मजदूर मजदूरी करने आया था परंतु चोरी करके भाग गया। इस संबंध में सभी पीड़ित ने तेलंगाना राज्य के जगतियाल जिला अंतर्गत मिठपल्ली थाने में दिनांक 21 जून 2025 को थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।