कोसी नदी पर बन रहा 996 करोड़ का पुल क्षतिग्रस्त,5 फीट रेलिंग नदी में गिरी
:-भागलपुर में पुल क्षतिग्रस्त होने का मामला सामने आया है.इस दौरान बड़ा हादसा टल गया, घटना बिहपुर-वीरपुर पुल की है, यह पुल प्रधानमंत्री पैकेज के तहत एनएच-106 पर बनाया जा रहा है। इसकी आधारशिला वर्ष 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रखी थी.

कोसी नदी पर बन रहे बिहपुर-वीरपुर पुल पर बड़ा हादसा टल गया। बिहपुर में निर्माणाधीन पुल पर बीती रात 90 चक्का ट्रक से लाया जा रहा भारी स्लैब अचानक फिसलकर पुल की रेलिंग पर गिर पड़ा। इस घटना में करीब 5 से 7 फीट लंबी रेलिंग टूटकर कोसी नदी में समा गई। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में अफवाहों का बाजार गर्म हो गया और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.

यह पुल प्रधानमंत्री पैकेज के तहत एनएच-106 पर बनाया जा रहा है। इसकी आधारशिला वर्ष 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रखी थी। 996 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस 6.94 किमी लंबे पुल का काम जून 2021 में शुरू हुआ था। पुल के साथ दोनों ओर 21.98 किमी सड़क का भी निर्माण हो रहा है। इसे पहले जून 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य था, लेकिन अब इसे 2026 तक पूरा करने की समयसीमा तय की गई है.

पुल के निर्माण का जिम्मा मुंबई की एफकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को दिया गया है। हादसे के बाद कंपनी की टीम और अभियंता मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि यह पुल कोसी क्षेत्र की लाइफलाइन साबित होगा। इसके बन जाने से बाढ़ के समय लोगों की आवाजाही और जरूरी सेवाओं में बड़ी राहत मिलेगी। यह पुल उत्तरी और दक्षिणी बिहार को जोड़ने वाली अहम कड़ी बनेगा.

पुल की बाउंड्री डैमेज हुई है। कंपनी को मरम्मत करने के निर्देश दिए गए हैं। ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। स्लैब और रेलिंग डैमेज हुए हैं। स्लैब को ले जाने के दौरान रेलिंग से टकराने के कारण यह घटना हुई है.
ऋतुराज प्रताप सिंह,एसडीओ, नवगछिया