Bihar:ट्रक में फ्रिज जैसा कन्टेनर बनाकर की जा रही थी शराब की तस्करी,7 हज़ार लीटर विदेशी शराब के साथ उत्तर प्रदेश का ड्राइवर गिरफ्तार
:-बिहार के पूर्णियाँ जिले की पुलिस ने उत्तर प्रदेश के ड्राइवर को 7 हज़ार लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
न्यूज़96इंडिया,पूर्णियाँ
बिहार के पूर्णिया जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के ट्रक ड्राइवर को 7000 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है गिरफ्तार ड्राइवर उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले का रहने वाले हैं.
जानकारी के अनुसार 30 जून को पूर्णियाँ पुलिस को गुप्त सुचना मिली की एक डी०सी०एम० ट्रक जिसका रजि० नं0-CG04PL-8660 है,से विदेशी शराब की बड़ी खेप पूर्णियाँ होकर अररिया जीरो माईल, होते हुए दरभंगा की ओर जानेवाली है।

प्राप्त सूचना के आधार पर पूर्णिया जिले की पुलिस ने N H 27 पर स्थित झाजी चौक पर वाहन जाँच प्रारंभ किया गया। वाहन जाँच के क्रम में उक्त गाड़ी को रोका गया।उक्त ट्रक के चालक एवं उपचालक से नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना-अपना नाम क्रमशः 1. मो0 रासिद, उम्र 30 वर्ष, पिता जहीर हसन, सा० हापुर, थाना देहात, जिला हापुर 2. दानिश, उम्र 25 वर्ष, पिता तस्लीम, सा० हापुर, थाना देहात, जिला हापुर का रहने वाला बताया।

ट्रक चालक से ट्रक के कंटेनर में लोड सामान के बारे में पूछताछ किया गया तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उक्त ट्रक को थाना परिसर लाकर ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक पर लोड रेफ्रिजरेटर आकार के कंटेनर से विभिन्न ब्राण्डो के कुल 7,392 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद विदेशी शराब, ट्रक एवं बरामद अन्य सभी सामानो को जप्त करते हुए पकड़ायें दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
पूर्णिया एसपी स्वीटी सेहरावत ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पूर्णियाँ पुलिस के द्वारा शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है.इसी क्रम में 30 जून को गुप्त सुचना प्राप्त हुई की आसाम से अररिया पूर्णियाँ होते हुए दरभंगा की ओर एक ट्रक शराब के साथ निकलने वाली है.सुचना के आधार पर पूर्णियाँ पुलिस के द्वारा वाहन की चेकिंग की जाने लगी.इसी दौरान जलालगढ़ थाना के समीप एक ट्रक को पकड़ा गया.ट्रक मे रेफ्रीज़रेटर जैसा एक कन्टेनर बनाया हुआ था.उसके अंदर शराब के कार्टून को छिपाया गया था.जिसका डिलीवरी ये लोग दरभंगा में किसी अन्य व्यक्ति के पास करने वाले थे.इसमें कुल 7342 लीटर शराब बरामद किया गया है.दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. दोनों यूपी के रहने वाले हैँ.
इन लोगों से पूछताछ करने पर इन लोगों ने बताया की आसाम में इन्होने ट्रक पिक किया था.दरभंगा में ट्रक को किसी व्यक्ति के पास ले जाना था.ये कन्टेनर छत्तीशगढ़ का है. इन लोगों ने राजस्थान का फ़र्ज़ी नंबर लगाया हुआ था.

इन लोगों के पास से ट्रक रजि० नंबर- CG04PL.8660, विदेशी शराब- 7,392 लीटर, नकद 10650/- रुपया,मोबाईल – 03, फास्टटैग – 01,अतिरिक्त नम्बर प्लेट- RJ19GA.6678 बरामद किया गया है.

छापामारी दल में पु०अ०नि० सह थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, जलालगढ़ थाना,पु०अ०नि० पुरुषोत्तम कुमार, थानाध्यक्ष सहायक खजांची थाना,पु०अ०नि० सह अपर थानाध्यक्ष आर्य पृथ्वी नायडू, जलालगढ़ थाना,पु०अ०नि० शिवम कुमार, जलालगढ़ थाना, स०अ०नि० मो० सरफराज आलम,जिला आसूचना ईकाई, पूर्णियाँ,मद्य निशेध ईकाई, पटना,सशस्त्र बल जलालगढ़ थाना सहित अन्य कर्मी शामिल थे.