BNMU में स्नातक नामांकन की पहली मेरिट लिस्ट जारी: 30 जून से 7 जुलाई तक एडमिशन, 83 हजार सीट के लिए सिर्फ 58 हजार आवेदन
मधेपुरा के बीएन मंडल विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र 2025-29 के प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए पहली मेधासूची जारी कर दी है। नामांकन की तिथि 30 जून से 7 जुलाई तक तय की गई है। जबकि नामांकन की ऑनलाइन पुष्टि 8 और 9 जुलाई को होगी। इसको लेकर डीएसडब्ल्यू डॉ. अशोक कुमार सिंह ने अधिसूचना जारी कर दी है।

सिर्फ 58,342 छात्रों ने ही किया आवेदन:-
इस बार विश्वविद्यालय में कुल 83,682 सीटें निर्धारित की गई हैं, लेकिन सिर्फ 58,342 छात्रों ने ही आवेदन किया है। यानी 25,320 सीटों पर किसी ने आवेदन ही नहीं किया है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार करीब 20 हजार सीटों की वृद्धि की गई है, लेकिन छात्रों का रुझान कुछ ही विषयों तक सीमित रहा है।

अरबी, बांग्ला, स्टैटिस्टिक्स में नहीं मिले आवेदन:-
अरबी, बांग्ला और स्टैटिस्टिक्स जैसे विषयों में एक भी आवेदन नहीं आया है। जबकि हिंदी, इतिहास, पॉलिटिकल साइंस, जूलॉजी, फिजिक्स, संस्कृत और गृह विज्ञान जैसे विषयों में सीटों की तुलना में दोगुना ज्यादा आवेदन आए हैं। हिंदी में 548 सीटों पर 9614, इतिहास में 4910 सीटों पर 6389, गृह विज्ञान में 2232 सीटों पर 3410 और जूलॉजी में 2374 सीटों पर 5992 छात्रों ने आवेदन किया है।

डीएसडब्ल्यू ने बताया कि पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन प्रक्रिया पूरी होगी। उसके बाद शेष बची सीटों के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। चयनित छात्र-छात्राएं संबंधित कॉलेज में जाकर जरूरी दस्तावेज और शुल्क जमा कर नामांकन ले सकते हैं।

नामांकन के लिए जरूरी दस्तावेज:-
नामांकन के लिए आवश्यक कागजातों में इंटरमीडिएट का अंक पत्र एवं प्रवेश पत्र की छायाप्रति, महाविद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र (CLC), आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक खाते का छायाप्रति, माइग्रेशन सर्टिफिकेट का मूलप्रति, विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत नामांकन के लिए ऑफर लेटर आदि शामिल है।