हत्याकांड में शामिल 25 हज़ार के ईनामी अपराधी को मधेपुरा पुलिस ने मुंगेर से किया गिरफ्तार
:-मधेपुरा पुलिस द्वारा हत्याकांड में शामिल 25,000 का ईनामी अपराधकर्मी शुटर संजीव कुमार को किया गिरफ्तार.
न्यूज़96इंडिया,मधेपुरा
मधेपुरा जिले की पुलिस ने हत्याकंड में शामिल शातिर अपराधी को मुंगेर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी शूटर का काम करता है. वह एक हत्याकांड के मामले में फरार चल रहा था. उसके ऊपर पुलिस ने 25 हज़ार का ईनाम रखा था.
जानकारी के अनुसार 04 जुलाई 2024 को आलमनगर थानान्तर्गत ग्राम- अठगामा वासा के पास शिवरतन मंडल (पोस्टमास्टर बजराहा) ग्राम बजराहा को संध्या में गोली मारकर अपराधकर्मीयों के द्वारा हत्या कर दिया गया था।

जिस संदर्भ में आलमनगर थाना कांड सं0:- 268/24 दिनांक 06.07.2024 धाराः- 103 (1)/61(2) बी0एन0एस0 23 एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था। कांड की गम्भीरता को देखते हुए, इस कांड में पुलिस अधीक्षक मधेपुरा द्वारा कांड के उद्भेदन व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, उदाकिशनगंज के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया.

जिसमें अखिलेश कुमार पु०अ०नि०-सह-थानाध्यक्ष, आलनगर थाना, थाना के पुलिस पदाधिकारी,सशस्त्र बल,चौकिदार तथा तकनीकी शाखा मधेपुरा को शामिल किया गया था।अनुसंधान के क्रम में टीम के द्वारा पुर्व में एक सुटर विजय कुमार पिता स्व० एतवारी मंडल सा०- डंगराचक पुरुषोत्तमपुर थाना शामपुर जिला मुंगेर को उनके घर पुरुषोत्तमपुर, जिला- मुंगेर से एक अगस्त 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था।

कांड का मुख्य अभियुक्त शुटर संजीव कुमार उम्र करीब 23 वर्ष पिता अरबिन्द मंडल सा०-पुरूषोत्तमपुर, खड़गपुर, वार्ड न0-04, थाना- शामपुर, जिला- मुंगेर गिरफ्तारी के डर से फरार था।
फरार रहने कि स्थिति में 27 अप्रेल 2025 को इनके विरूद्ध कुर्की जप्ती कि कार्रवाई कि गई थी। फिर भी अभियुक्त फरार चल रहा था। फिरार रहने के कारण इनके विरूद्ध 25,000 हज़ार रूपया का ईनाम घोषित किया गया था।
उक्त अभियुक्त कि गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी कि जा रही थी। इसी क्रम में एस०टी०एफ० टीम एवं शामपुर थाना, जिला मुंगेर के सहयोग से दिनांक 01 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया गया है। पुछताछ के दौरान इन्होंने कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है।

गिरफ्तारी अपराधी संजीव कुमार उम्र करीब 23 वर्ष पिता अरबिन्द मंडल सा०- पुरूषोत्तमपुर, खड़गपुर, वार्ड न0-04, थाना- शामपुर, जिला- मुंगेर का रहने वाला है.
छापामारी दल में अखिलेश कुमार, पु०अ०नि०-सह-थानाध्यक्ष आलमनगर थाना, पु०अ०नि० आशुतोष कुमार त्रिपाठी,थाना के सशस्त्र बल,चौकिदार,एस०टी०एफ० टीम एवं शामपुर थाना, जिला मुंगेर के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे.