मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य
---Advertisement---

मधेपुरा:उदाकिशुनगंज नप क्षेत्र के बालू गिट्टी कारोबारी के घर में घुसकर सर में गोली मारकर हत्या,जाँच में जुटी पुलिस 

On: July 17, 2025 10:19 AM
Follow Us:
---Advertisement---

मधेपुरा:उदाकिशुनगंज नप क्षेत्र के बालू गिट्टी कारोबारी के घर में घुसकर सर में गोली मारकर हत्या,जाँच में जुटी पुलिस 

 

 

:-मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के फनहन गाँव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.हत्या के बाद क्षेत्र में सन सनी फ़ैल गई है.

 

 

न्यूज़96इंडिया, मधेपुरा

 

 

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या तब की गई ज़ब युवक अपने घर में रात्रि में अकेले सोया हुआ था. युवक के पास से उसका मोबाइल गायब है.युवक के सर में नजदीक से गोली मेरी गई है. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई है.घर में घुसकर सूप्ता अवस्था में गोली मारे जाने की खबर से लोग हैरत में हैँ.

 

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

मृत युवक की पहचान उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 निवासी सुनील पासवान के पुत्र आज़ाद पासवान उम्र 18 वर्ष के रूप मे की गई है. वह रहटा चौक पर बालू गिट्टी का कारोबार किया करता था.

 

फ़ाइल फोटो -मृतक आज़ाद पासवान

 

मामले जानकारी मिलते हीं उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार, थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुँचकर जाँच प्रारम्भ कर दिया है.

 

विज्ञापन-आर्मी फिजिकल अकैडमी,उदाकिशुनगंज

 

रोते -बिलखते मृतक के परिजान

जानकारी के अनुसार मृतक आज़ाद पासवान के पिता सुनील पासवान ने बताया की वह अपने पुत्र को जगाने के लिए दूसरे घर से इस घर पर आया था. ज़ब वह अपने पुत्र को जगाने के लिए तो देखा की आसपास खून फैला हुआ है. युवक के सर में गोली मार दी गई है.

 

विज्ञापन-दास एडवरटाइजिंग एजेंसी,उदाकिशुनगंज

 

यह देखने के पश्चात उन्होंने अपने परिवार वालों को बताया. आसपास के लोग ज़ब रोने की आवाज़ सुनकर दौड़कर आये. मृत युवक के पिता ने बताया की उनका पुत्र रहटा चौक पर बजरंगी इंटरप्राइज़ेज नाम से एक दुकान चलता था. जहाँ वह बालू गिट्टी जा कारोबार करता था. दुकान भी अच्छे ढंग से चल रहा था. हत्या की वजह पूछे जाने उन्होंने कहा की उनके पुत्र का किसी से कोई दुश्मनी नहीं था. गोली किसने और क्यों मारी यह उन्हें भी पता नहीं है.मेरे पुत्र को रात्रि में हीं किसी ने सूप्ता अवस्था में गोली मर दी है.

 

हत्या की खबर सुनकर गाँव में सनसनी फ़ैल गई है.परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.युवक अपने पांच भाई एक बहन में सबसे छोटा था. वह दुकान पर सवेरे जाता था. दुकान को अच्छे से संचालित किया करता था.

 

विज्ञापन-दास एडवरटाइजिंग ऐजेंसी उदाकिशुनगंज

 

मामले में उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने जाँच पड़ताल शुरू कर दी है.घटनास्थल पर पहुँचकर उन्होंने स्थानीय प्रसाशन को कई दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा की मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment