मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य
---Advertisement---

आरपीएफ व उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई, ट्रेन से ला रहे 238 बोतल कोरेक्स के साथ दो तस्कर कारोबारी गिरफ्तार

On: July 18, 2025 3:44 PM
Follow Us:
---Advertisement---

आरपीएफ व उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई, ट्रेन से ला रहे 238 बोतल कोरेक्स के साथ दो तस्कर कारोबारी गिरफ्तार 

 

न्यूज96इंडिया, सहरसा

 

सहरसा आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार के नेतृत्व में आरक्षी निखिल कुमार व महिला आरक्षी खुशबू कुमारी एवं मद्य निषेध विभाग के अधिकारी एवं स्टाफ सहरसा स्टेशन गुप्त निगरानी किया गया।इसी दौरान प्लेटफार्म नम्बर तीन पर आये।इसी क्रम में दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दोनों के पास अलग-अलग बैग एक के पीठ पर तथा एक के कंधे पर लेकर ओवरब्रिज के तरफ जा रहे थे।वही हमलोगो को देखकर तेजी से भागने लगा जिसे मौजूद बल सदस्यों द्वारा घेरकर रोका गया तथा दोनों व्यक्ति के पास से पाए गये एक पिट्ठू पिट्ठू बैग एवं एक हैण्ड बैग के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर आना कानी करते हुए दोनों व्यक्ति ने कोई संतोषप्रद उत्तर नही दिया तथा बताया कि वे लोग कोशी एक्सप्रेस से पटना से सहरसा आये है तथा अपने किसी साथी का स्टेशन पर इंतजार कर रहे थे और भागने का प्रयास करने लगा।

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

 

शंका प्रबल होने पर उसके पास से पाए गये दोनों बैग को चेक करवाने हेतु कहा गया तो उसके द्वारा खोलकर दिखाया गया तो उसमे बिहार राज्य प्रतिबंधित कोरेक्स पाया गया।इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर कोई संतोषप्रद उत्तर नही दिया ना ही कोई कागजात प्रस्तुत किया।वही चेक करने पर पिटू बैग में 94 अदद एवं हैण्ड बैग में 144 अदद इस प्रकार कुल 238 अदद कोरेक्स कफ सिरफ प्रत्येक 100 ML कुल 23800 ML जिसका कुल मूल्य-44030 रुपया पाया गया।

विज्ञापन-माँ बन्नी ऑटोमोबाईल,उदाकिशुनगंज

 

उक्त सिरप बिहार राज्य में प्रतिबंधित होने के कारण दोनों को उसका अपराध बताकर गिरफ्तार किया गया । पकडे गये व्यक्ति से पूछने पर अपना नाम वंशी कुमार, पे०-चन्दन पोद्दार, सा०-भारतीय नगर बटराहा, वार्ड न-35, थाना-सदर, जिला-सहरसा, बिहार, संजय कुमार, पे-स्व० रतीलाल शर्मा, सा०-भारतीय नगर बटराहा, वार्ड न-35, थाना-सदर, जिला-सहरसा, बिहार बताया बाद मौके से पकडे गये व्यक्तियों को मध् निषेध सहरसा द्वारा गिरफ्तारी व जप्ती सूचि बनाकर मौके की समस्त कार्यवाही उपरांत अग्रिम कार्यवाही हेतु अपने साथ ले गये।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment