मधेपुरा:नशे में धुत पति ने पत्नी के गले में दाँत काटकर की हत्या, पुलिस ने दो घंटे के भीतर किया हैवान पति को गिरफ्तार
:-मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र में एक हैवान पति ने अपने पत्नी की गले मे दाँत काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
न्यूज़96इंडिया, मधेपुरा
मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड का मधेपुरा पुलिस ने 02 घटे के अंदर सफल उदभेदन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
मामले में उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया की पुलिस मुख्यालय बिहार पटना एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कोशी क्षेत्र सहरसा के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण एवं सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी,अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी एवं आसूचना संकलन कर विधि सम्मत कार्रवाई करने का जिला अन्तर्गत सभी थानाध्यक्ष एवं ओपी० अध्यक्ष को विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया है।
इसी बीच 23 जुलाई को ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष पु०नि० रवि कुमार पासवान को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के श्याम वार्ड नं0-14 स्थित सुशीला देवी उम्र करीब 36 वर्ष की पति विलाश सादा उर्फ विलाश ऋषिदेव के द्वारा हत्या कर दी गई है.
सुचना मिलते हीं थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.वहाँ पहुँचकर मृतिका सुशीला देवी के शव का विधिवत् मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट, डेड बॉडी चालान तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया.
इसके पश्चात जाँच पड़ताल सुचना संकलन कर घटना कारित करते वाले आरोपी मृतका के पति विलाश सादा उफ विलाश ऋषिदेव पिता महंथी ऋषिदेव सा० श्याम वार्ड नं० 14 थाना ग्वालपाड़ा जिला मधेपुरा को हत्या के महज 02 घंटे के अंदर विधिवत गिरफ्तार किया गया।इस संदर्भ में ग्वालपाड़ा थाना काड सं0-139/25 दि०-230725 धारा-103(1) बी०एन०एस० दर्ज कर सभी कार्रवाई पूर्ण कर अभियुक्त को न्याधिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.पुलिस टीम में पु०नि० रवि कुमार पासवान थानाध्यक्ष ग्वालपाडा आना,पु०अ०नि० कामेश्वर पाण्डेय,सशस्त्र बल एव चौकिदार शामिल थे.
ज्ञातव्य हो की मृतका सुशीला देवी की हत्या उसके पति ने किसी घरेलु विवाद कर कारण कर दी थी. आरोपी विलाश सदा नशा किया करता था.जिसको लेकर दोनों के बीच प्रायः विवाद हुआ करता था. बताया जाता है की मंगलवार की संध्या दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. फिर रात्रि के एक बजे के करीब पति पत्नी के बीच विवाद बढ़ गया. जिसमें मृतका महिला के पति ने महिला के गले पर दाँत काटकर उसकी हत्या कर दी थी.