देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

मधेपुरा:टैक्स वसूली के दौरान नप कर्मी ने कांवरियों के साथ की बदसलूकी, सड़क जाम,कांवरियों ने घंटों मचाया हंगामा, पुलिस के पहल पर शांत हुए आक्रोशित

On: July 24, 2025 7:00 AM
Follow Us:
---Advertisement---

:टैक्स वसूली के दौरान नप कर्मी ने कांवरियों के साथ की बदसलूकी, सड़क जाम,कांवरियों ने घंटों मचाया हंगामा, पुलिस के पहल पर शांत हुए आक्रोशित

न्यूज़96इंडिया, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र के चौसा चौक के समीप बुधवार को भागलपुर के महादेवपुर घाट गंगा नदी से जल भर कर सिंहेश्वर स्थान पूजा करने जा रहे पिकअप वैन पर सवार कांवरियों से नप के वसूली कर्मी ने बदसलूकी की. टैक्स वसूली को लेकर कर्मियों ने कांवरियों के साथ हाथापाई की. गुस्साएं कांवरियों ने सड़क जाम कर विरोध जताया. पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया। आक्रोशित सैकड़ों कांवरियों ने वैरियर वसूली को मनमानी बताया.

कांवरियों ने कहा कि नप कर्मी ने उन लोगों के साथ बदसलूकी की. मारपीट और हंगामा के बीच वसूली कर्मी मौके पर से भाग निकले. वहीं पर कावंरियों ने एसएच 58 उदाकिशुनगंज – चौसा मार्ग को घंटों जाम कर हंगामा मचाया। जानकारी के अनुसार उदाकिशुनगंज नप क्षेत्र के चौसा चौक के समीप बुधवार को नप के कर्मियों के द्वारा बैरियर की वसूली जा रही थी.बैरियर वसूली के दौरान भागलपुर की ओर से सैकड़ों कांवरियां पिकअप सवारी से उदाकिशुनगंज होते हुए सिंहेश्वर जा रहे थे.

सिंहेश्वर जाने के क्रम में कांवरिया वाहनों को उदाकिशुनगंज चौसा चौक के समीप बैरियर लेने के लिए रोका गया. इस दौरान नप कर्मी के साथ कहासूनी हुई. कांवरियों ने बताया कि कहासुनी के दौरान नप कर्मियों ने उन लोगों को लाठी लेकर वार करना शुरू कर दिया. जिसमें कुछ कांवरियों को चोट लगी.इससे कावंरियों का ग़ुस्सा भड़क उठा।कावरियों ने उदाकिशुनगंज में एसएच 58 मुख्य मार्ग जाम कर न्याय की गुहार लगाने लगे.कावरियों ने कहा उनसे कही पर भी बैरियर नहीं वसूला गया, लेकिन उदाकिशुनगंज मे जबरन बैरियर वसूला गया.जब कांवरियों ने जबरन वसूली का विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई. सड़क जाम की सूचना उदाकिशुनगंज पुलिस पहुंचे.तब तक वसूली कर्मी मौके पर से फरार हो गया। पुलिस के समझाने बुझाने पर कांवरिया शांत हुए और जाम समाप्त हटा.

जाम की सूचना पर पहुंचे युवा समाजसेवी नितीश राणा ने कहा की नप के कर्मियों के द्वारा बैरियर वसूलने के नाम पर मनमानी किया जाता है.जिस वाहन से बैरियर नहीं वसूलना है. उससे भी बैरियर वसूला जाता है. उन्होंने कहा कि कावरियों के साथ गलत कृत्य हुआ है. उन्होंने कार्रवाई की मांग की है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment