मधेपुरा जिले के ग्वालापाड़ा थाना से दो गांजा कारोबारी गिरफ्तार,चार किलो गांजा बरामद
:-मधेपुरा पुलिस (ग्वालपाडा थाना) के द्वारा 04 कि0ग्रा0 037 ग्राम गाँजा के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है.
न्यूज़96इंडिया, मधेपुरा
मधेपुरा जिले के ग्वालापाड़ा थाना क्षेत्र की ओलिस ने दो गांजा कारोबारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार गांजा कारोबारी के पास से 04 किलोग्राम 037 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. पुलिस ने दोनों कारोबारी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.मामले की जानकारी उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस वार्ता कर दिया है.
एसडीपीओ ने बताया की पुलिस मुख्यालय, बिहार पटना एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कोशी क्षेत्र सहरसा के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण एवं सक्रिय अपराधी की गिरफ्तारी, अवैध आग्नेयास्त्र,मादक पदार्थ की बरामदगी एवं आसूचना संकलन कर विधि सम्मत कार्रवाई करने का जिला अन्तर्गत सभी थानाध्यक्ष एवं ओ०पी० अध्यक्ष को विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया है।
इसी बीच 23 जुलाई को थानाध्यक्ष ग्वालपाडा पु०नि० रवि कुमार पासवान को सूचना प्राप्त हुई कि ग्वालापाड़ा थाना क्षेत्र के रामगंज की ओर से एक मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्ति ग्वालपाड़ा बस स्टैंड की ओर आ रहा है.जिसके पास एक पिट्ठू बेग में भाड़ी मात्रा में गांजा लाया जा रहा है.
गांजा तस्करी की सूचना पर पु०नि० रवि कुमार पासवान थानाध्यक्ष ग्वालपाडा के नेतृत्व में पु०अ०नि० दुर्गेश कुमार,स०अ०नि० ब्रजेश कुमार सशस्त्र बल को शामिल कर एक टीम का गठन किया गया. टीम के द्वारा ग्वालपाड़ा बस स्टैंड से आगे श्याम की ओर जाने वाली सड़क में सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ कर दिया गया.
उसी दौरान सामने से आ रहे एक राईडर मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्ति सुजीत कुमार यादव पित्ता जगदीश यादव एवं अभिषेक कुमार पिता सुजीत कुमार दोनो सा०- रामगंज थाना वालपाड़ा जिला मधेपुरा को कुल 04 कि०ग्रा० 037 ग्राम गाँजा, दो मोबाईल एवं एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया.इस सदर्भ में ग्वालपाड़ा थाना काड सं0-138/25 दि०-23.07.25 चारा-8/20(b)(ii)(B) NOPS ACT 1985 गिरफ्तार दोनों अभियुक्त से आवश्यक पूछताछ एवं सभी कागजी कार्रवाई पूर्ण कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.
पुलिस टीम में पु०नि० रवि कुमार पासवान थानाध्यक्ष ग्वालपाड़ा थाना,पु०अ०नि० दुर्गेश कुमार,स०अ०नि० ब्रजेश कुमार,सशस्त्र बल एवं चौकिदार शामिल थे.