श्री जानकी जन्मभूमि मंदिर परिक्षेत्र के लिए स्वीकृत समग्र विकास योजना का स्थल भ्रमण कर मुख्यमंत्री ने लिया जायजा
न्यूज़96इंडिया, बिहार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने शनिवार को सीतामढ़ी जिला अंतर्गत पुनौरा धाम में स्थित श्री जानकी जन्मभूमि मंदिर परिक्षेत्र के लिए स्वीकृत समग्र विकास योजना का स्थल भ्रमण कर जायजा लिया।
मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि माँ जानकी मंदिर परिसर में होने वाले धार्मिक अनुष्ठान, श्रद्धालुओं एवं नागरिक सुविधाओं का विकास ठीक ढंग से हो सके, इसका विशेष रूप से ख्याल रखें.
उन्होंने कहा कि यहाँ राज्य सरकार द्वारा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या के समग्र विकास की तर्ज पर पुनौरा धाम में स्थित श्री जानकी जन्मभूमि, पुनौरा धाम मंदिर परिक्षेत्र का समग्र विकास किया जाएगा, इसके लिए हमलोगों ने मंत्रिपरिषद की बैठक में मंजूरी दे दी है.यहाँ भव्य मंदिर बनने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहाँ माँ जानकी की पूजा-अर्चना करने आएंगे.पर्यटकों के आगमन से रोजगार का भी सृजन होगा.
मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने माँ जानकी मंदिर, पुनौरा धाम में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की.इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे.