झूठे कैस के आरोप में पीड़िता ने डीआईजी को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार,बिना जांच किए एफआईआर दर्ज करने का आरोप
न्यूज़96इंडिया, मधेपुरा
मधेपुरा जिले भर्राही थाना क्षेत्र स्थित महेशुआ पंचायत के चौसार निवासी रानी देवी ने अपने ही गांव के महंथी शर्मा, महालाल शर्मा और मुकेश शर्मा पर जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला (111/25)दर्ज कराया है.
मामला दर्ज होने के बाद एफआईआर करने वाले अधिकारी ही संदेह के घेरे में आ गए हैं.इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि दो आरोपी 6 माह पूर्व ही बिहार से पलायन कर पंजाब में रोजी रोटी कमाने के लिए गए हैं. जो घटना के समय अपने घर पर नहीं थे. फिर पुलिस ने बिना जांच किए ही मामला कैसे दर्ज कर लिया.
थाने में मामला दर्ज होने की सूचना पर महंथी शर्मा की पत्नी रंजन देवी ने थाने में आवेदन देकर बताया कि उनका पति बीमार है और वे चलने फिरने लायक ही नहीं हैं, इसलिए वे घटना स्थल पर कैसे जा सकते हैं जबकि दो अन्य आरोपी 6 महीने से गांव आया ही नहीं है. इसलिए इस मामले की जांच कर न्याय करने की मांग की.
न्याय की गुहार लगाने रंजन देवी एसपी मधेपुरा संदीप सिंह से लेकर डीआइजी मनोज कुमार तक न्याय की फरियाद लेकर पहुंची.हालांकि डीआईजी ने पीड़ित को न्याय का भरोसा दिलाया है,लेकिन लोगों में पुलिसिया कार्रवाई पर काफी नाराजगी देखी जा रही है.हालांकि इस मामले में एक पंचायत भी ग्रामीण स्तर पर बुलाई गई थी. जिसको प्रथम पक्ष ने मानने से इनकार कर दिया था.