मधेपुरा:रेलवे प्रशासन नगर की जनता के साथ कर रही है नाइंसाफी : –कुमारी विनीता भारती
न्यूज़96इंडिया, मधेपुरा
मधेपुरा नगर परिषद् अंतर्गत वार्ड न 26 के लगभग हजारों परिवार रास्ता विहीन हो चुकी है.जहां मौके पर पूर्व पार्षद – पूर्व मुख्य पार्षद प्रत्याशी सह राष्ट्रीय जनता दल की प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी विनीता भारती ने पहुँचकर वार्ड न 26 के वासियों से मुलाक़ात करके उनकी समस्याओ क़ो सुनी और वरीय पदाधिकारी से बात करके वस्तु इस्तिथि से अवगत कराई.
कुमारी विनीता भारती ने कहा की आज़ादी के इतने वर्षो बाद भी मधेपुरा नगर परिषद् के वार्ड न 26 के हजारों परिवारों क़ो आज तक सड़क न होना यहाँ के जनप्रतिनिधि पर सवाल खड़ा करती है. आज ज़ब रेलवे अपने जमीन क़ो घेर कर कार्य कर रही है तो यहाँ के स्थानीय लोगों क़ो कठिनाई का सामना करना पर रहा है.अगर समय पूर्व रास्ता बन जाता तो यह दिन देखना नहीं पड़ता.
आज यहाँ के लोगों क़ो जिस प्रकार की कठिनाई आई है यह किसी विपदा से कम नहीं है.उन्होंने कहा की जिला पदाधिकारी व डी आर एम से मिलकर अपनी बात रखूँगी की इस समस्या का क्या हल हो सकता है. उन्होंने कहा नगर की समस्या क़ो लेकर सदा संघर्ष की हूँ और इस समस्याओ क़ो लेकर भी संघर्ष करुँगी और ज़ब तक रास्ता नहीं बन जाता है अनवरत इस ओर कार्य करुँगी.
मौके पर सैकड़ो ग्रामीण भी मौजूद रहे सभी ने रास्ता क़ो लेकर अपनी पीड़ा क़ो व्यक्त किया है.