देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

मधेपुरा:उदाकिशुनगंज SH58 पर भीषण सड़क हादसा,एक युवक की मौके पर मौत,एक गंभीर रूप से घायल

On: July 29, 2025 12:31 AM
Follow Us:
---Advertisement---

मधेपुरा:उदाकिशुनगंज SH58 पर भीषण सड़क हादसा,एक युवक की मौके पर मौत,एक गंभीर रूप से घायल

:उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर मोड़ के समीप सोमवार की देर रात्रि भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

न्यूज़96इंडिया, मधेपुरा

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज SH58 पर लक्ष्मीपुर मोड़ के समीप सोमवार की देर रात्रि भीषण सड़क हादसा हो गया.जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई.वहीँ एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.घायल युवक को उदाकिशुनगंज अनुमण्डलीय अस्पताल ले जाया गया. जहाँ से बेहतर ईलाज के लिए युवक को मधेपुरा मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है.

जानकारी के अनुसार आसपास के ग्रामीणों ने बताया की दोनों युवक एक बाइक पर सवार होकर चौसा की ओर से आ रहा था.रात्रि के करीब 11 बजे के आसपास गाड़ी टकराने की आवाज़ सुनाई दी. आवाज़ सुनकर ग्रामीण दौड़कर सड़क पर आये तो देखा की दो युवक बाइक के साथ सड़क पर गिरा हुआ है. एक युवक के सर में घरी चोट लगी थी और एक युवक घायल होकर बगल मे गिरा हुआ था. पास जाकर ज़ब ग्रामीणों ने देखा तो एक युवक की मौत हो गई थी.

स्थानीय युवा समाजसेवी दीपक कुमार रॉय, देवानंद कुमार,मिथुन रंजन, ब्रजेश कुमार, आदित्य कुमार ने उदाकिशुनगंज प्रशासन को सुचना दी.सुचना के पश्चात पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवक को उदाकिशुनगंज अनुमण्डलीय अस्पताल के जाया गया.

दोनों युवक APACHE RIDER BR11BM 5758 पर सवार थे. मृत युवक की पहचान मो0 सफी अहमद पिता मो0 निजाम के रूप में की गई है.घायल युवक का नाम मो नाजिम बताया जा रहा है. दोनों बिहारीगंज थाना क्षेत्र के हथियोंदा बारहईया वार्ड संख्या 4 का रहने वाला है.हादसे की खबर सुनते हीं परिजनों में कोहराम मच गया.परिवार का रो रो कर बुरा हाल है.

मामले में थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया की हादसे में एक युवक की मौके पर हीं मौत हो गई है. जबकि एक गंभीर रूप से घायल है.जिन्हे बेहतर ईलाज के लिए उदाकिशुनगंज अनुमण्डलीय अस्पताल लाया गया है. इस सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

सुलझे हुए पत्रकार ही नहीं. नेक दिल इंसान थे शंकर:-डीएम,प्रेस क्लब में शोक सभा आयोजित कर पत्रकार शंकर को दी गई श्रद्धांजलि

शिव शक्ति कावरिया संघ बुधामा शिव मंदिर परिसर से देवघर को हुआ रवाना,दिवसीय कावड़ यात्रा पर निकले शिवशक्ति कावरिया संघ बुधामा से कावरिया का जत्था

Zee news बिहार, झारखंड के पत्रकार सह एनजेए के प्रदेश सचिव शंकर सुमन अब नहीं रहें, पत्रकारों ने जताया गहरी संवेदना

मधेपुरा में स्वतंत्रता दिवस में लापरवाही,बीडीओ ने पूछा स्पष्टीकरण,राष्ट्रीय ध्वज का अपमान

आलमनगर-खाड़ा-माली रोड में अतिक्रमण से राहगीर हो रहे परेशान, प्रशासन बने मूकदर्शक 

सहरसा:मैथिली भाषाक दशा और दिशा पर विद्यापति चेतना समिति द्वारा गोष्ठी आयोजित 

Leave a Comment