नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने सदर अस्पताल में दिया बच्चे को जन्म
– गांव के ही एक प्रौढ़ पर लगाया था दुष्कर्म का आरोप
–
– गर्भवती होने पर पुलिस को दी गई थी शिकायत
–
– अब दी है बच्चे को जन्म
– बच्चे की पिता होंगे चिन्हित, दुष्कर्म आरोपी पर होगी कार्रवाई
सहरसा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा कचहरी ओपी क्षेत्र के परमिनिया गांव की एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता बच्ची के सोमवार की देर रात सदर अस्पताल में एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया.जिसकी सूचना पर पुलिस महकमे में खलबली मची.मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे.जिन्होंने दुष्कर्म पीड़ित बच्ची का हाल-चाल जाना. साथ ही नवजात बच्चे के भी स्वास्थ्य की जानकारी लिया. जिसके बाद जल्द ही दुष्कर्म के आरोपी को चिन्हित करने और नवजात बच्चे के पिता को ढूंढने का आश्वासन दिया. फिर वे पुलिसिया कार्रवाई शुरू कर दिया था.सोनवर्षा कचहरी ओपी क्षेत्र के परमिनिया गांव में बीते फरवरी महीने में एक नाबालिग बच्ची द्वारा गांव के ही एक प्रौढ़ पर बलात्कार करने का आरोप लगाया था.
जिसमें उन्होंने चार महीने पुर्व तक जबरदस्ती दुष्कर्म करते रहने के कारण गर्भवती होने का आरोप लगाया था.जिसकी जानकारी परिवार वालों को तब लगी जब बच्ची गर्भवती हो गई थी.बच्ची लोक लाज के डर से मामले को छुपाती रही थी.फिर परिवार वालों ने नाबालिग बच्ची को लेकर सोनवर्षा कचहरी ओपी पहुंचे थे. उनकी शिकायत दर्ज की गई थी.
जिसके बाद पुलिस टीम परमिनिया गांव पहुंच पिड़ित नाबालिग बच्ची सहित परिजनों से भी पुछताछ की थी. बताया जा रहा है की बच्ची द्वारा आरोपित बुजुर्ग 75 वर्षीय वृद्ध है. जिन्हें उठने बैठने और चलने तक में परेशानी है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
मालूम हो की पीड़ित नाबालिग बच्ची गरीब परिवार से है. उनके पिता दिव्यांग है. वे किसी तरह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है.
सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में नाबालिग बच्ची के प्रसव की बात सामने आई थी.सदर अस्पताल पहुंचकर परिजनों एवं सोनवर्षा कचहरी ओपी अध्यक्ष से मामले की जानकारी ली गई थी. जल्द ही मामले का उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.