देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

2025 Yamaha MT-15 बाइक हुई लॉन्च, युवाओ को खूब आ रही पसंद

On: August 2, 2025 2:00 PM
Follow Us:
---Advertisement---

2025 Yamaha MT-15 बाइक हुई लॉन्च, युवाओ को खूब आ रही पसंद

 

2025 Yamaha MT-15: यामाहा मोटर्स कंपनी ने अपनी नई बाइक को भारत मे लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Yamaha MT-15 को नए कलर और नए फीचर्स के साथ ही बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाली बाइक की तलाश करने वाले युवाओ के लिए अपडेटेड वर्जन में पेश किया है.इस बाइक को शुरुआती कीमत 1.69 लाख रुपया में खरीद सकते है. आइए डिटेल्स में हम आपको यामाहा MT-15 के बारे में बताने वाले हैं.

Yamaha MT-15 Features

यामाहा MT-15 बाइक में कई जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलने वाले है. इसमें कंपनी ने TFT स्क्रीन डैशबोर्ड दिया है. इसके साथ ही यह टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन को भी सपोर्ट करने का फीचर्स मिलता है. स्क्रीन को यामाहा एप के द्वारा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से जोड़ सकते है. इसके साथ ही बाइक में मेंटेनेंस रिकमेंडेशन, पार्किंग लोकेशन, रियल-टाइम फ्यूल मीटर, रेव्स डैशबोर्ड और राइडर रैंकिंग सिस्टम जैसे कई आधुनिक फीचर्स मिलते है। इस बाइक में एक शानदार फीचर्स मिलता है, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम मिलता है, जो बाइक को सड़क पर फिसलन से बचाता है.

Yamaha MT-15 Design

यामाहा MT-15 बाइक में युवाओ को पसंद आने वाला आकर्षक डिजाइन देखने को मिलता है. इस बाइक को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस बाइक में Ice Storm, Vivid Violet Metallic और Metallic Silver Cyan कलर ऑप्शन मिलता है. वही इसका नया कलर मेटैलिक ब्लैक रंग को कंपनी जल्द ही पेश कर सकती है.

Yamaha MT-15 Engine

यामाहा के इस बाइक के इंजन में कई बदलाव देखने को मिलने वाला है. इस बाइक में 155cc का दमदार इंजन मिलता है. यह इंजन सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आता है. वही इंजन में VVA तकनीक को जोड़ा गया है. इंजन 10,000 rpm पर 18.14 bhp की पावर और 7,500 rpm पर 14.1 Nm टॉर्क को जनरेट करने की क्षमता के साथ आता है. साथ ही इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल-चैनल ABS ब्रेक सिस्टम मिलता है. यह सेफ्टी के लिए काफी बेहतर है. इस बाइक को कंपनी ने वर्जन 2.0 के सिग्नेचर डेल्टा बॉक्स फ्रेम पर डेवलप मेंट किया है, यह बाइक राइड अनुभव को बेहतर बनाती है.

Yamaha MT-15 Price 

यामाहा MT-15 को कंपनी ने लॉन्च कर दिया है. इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.69 लाख रुपया से शुरू होकर 1.80 लाख रुपया तक एक्स शोरूम कीमत है. यह कीमत आपके शहर के हिसाब से कम या ज्यादा भी हो सकती है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment