Vivo V60 5G: वीवो जल्द ही लॉन्च करेंगा धमाकेदार फोन, जानें फीचर्स और कब होगा लॉन्च ?
Vivo V60 5G Price: भारतीय बाजार में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने V60 स्मार्टफोन को पेश करने की तैयारी कर ली है. वीवो कंपनी ने Vivo V60 फोन को लॉन्च करने का आधिकारिक ऐलान किया है. कंपनी स्मार्टफोन को 12 अगस्त 2025 को 12 बजे भारतीय बाजार में लॉन्च करेंगा. यह फोन फनटच OS 15 पर काम करता है. फोन तीन कलर ऑप्शन में आता है. आइए डीटेल्स में हम आपको Vivo V60 5G फोन के बारे में सभी जानकारी देने वाले है.
Vivo V60 5G Features
वीवो V60 फोन में दमदार फीचर्स मिलते है. यह फोन भारतीय बाजार में तीन कलर ऑप्शन में आने वाला है. जिसमे ऑस्पिशियस गोल्ड, मूनलिट ब्लू और मिस्ट ग्रे कलर ऑप्शन मिलने वाला है. फोन में IP68 और IP69 रेटिंग का सपोर्ट मिलता है. यह फोन को 2 घंटे तक पानी में रहने पर खराब होने से बचाता है. यह फोन फनटच OS 15 पर काम करता है. फोन में स्मूद एक्सपीरियंस डिजाइन मिलती है. यह फोन हैवी गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए एक बेहतरीन फोन है.
Vivo V60 5G Processor
वीवो V60 5G फोन में क्वालकॉम का दमदार Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर मिलता है. यह 8 कोर सीपीयू 1.84GHz से लेकर 2.8GHz तक को सपोर्ट करता है. फोन में कॉर्ड डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है.
Vivo V60 5G Camera
फोन में दमदार कैमरा सेटअप मिलने वाला है. फोटोग्राफी के लिए फोन में रियल में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलते है, जिसमें 50 MP का Zeiss सोनी कैमरा, 50 MP का Zeiss टेलीफोटो लेंस और 8 MP का Zeiss अल्ट्रा वाइड कैमरा सेटअप मिलता है. वही फोन में सेल्फी के लिए 50 MP का जबरदस्त कैमरा मिलता है. इस फोन में आपको AI कैमरा फीचर्स भी मिलता है.
Vivo V60 5G Battery
फोन में को पावर देने के लिए दमदार बैटरी मिलती है, फोन में 6500 mAh की बैटरी मिलती है. फोन को चार्ज करने के लिए फोन में 90W का फ़ास्ट चार्जिंग स्पोर्ट मिलता है.
Vivo V60 5G Price
वीवो के V60 5G फोन की कीमत 35 हजार रुपये से लेकर 40 हजार रुपये के आस पास होने की उम्मीद है. फोन की कीमत का अभी आधिकारिक तौर पर कंपनी ने ऐलान नही किया है. इस फोन की कीमत का खुलासा तब होगा, जब यह फोन भारतीय बाजार में लॉन्च किया जायेगा. फोन को लॉन्च होने के बाद आप फ्लिपकार्ट और वीवो स्टोर से खरीद सकते है.